ग्वालियर/श्योपुर। सरकार के तमाम दावों के विपरीत श्योपुर में कुपोषण की भयावहता रोज कुपोषित बच्चों के रूप में देखने को मिल रही है।
कराहल विकासखंड क्षेत्र में सर्वे कर रही टीमों को गुरुवार को 2011 बच्चों के सर्वे के दौरान 181 और कुपोषित बच्चे मिले हैं, जिनमें से 29 अतिकुपोषित बताए गए हैं। इन्हें मिलाकर टीम को अब तक कराहल के 90 ग्रामों के सर्वे के दौरान 421 कुपोषित बच्चे मिले हैं।
याद रहे कि 10 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, यूनिसेफ, स्वास्थ्य व महिला बाल विकास विभाग की संयुक्त रूप से तैयार 10 टीमों द्वारा सर्वे किया जा रहा है। सर्वे टीमों द्वारा गुरुवार को बरगवां, मरेठा, चितारा, काकरा, हसनपुर, पालनपुर, हीरापुर, कुंडाल, बुखारी, मसावनी, कोटागढ, पातालगढ़, नवलपुरा का भ्रमण किया गया है।श्योपुर एनआरसी में 144 बच्चे भर्ती: अतिकुपोषितों की लगातार सामने आ रही संख्या एनआरसी की संख्या को लगातार बढ़ा रही है।
Hindi News / Gwalior / कुपोषण का गढ़ बनता जा रहा है श्योपुर का कराहल, मिले 181 कुपोषित और 29 अति कुपोषित