अगर आप भी ग्वालियर में है या फिर आज जाने वाले हैं तो उन रास्तों पर जाने से बचे जिसको लेकर एडवाइजरी जारी हुई है। नहीं तो आपको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
बिना टिकट इन रास्तों पर ‘नो एंट्री’
बता दें कि ग्वालियर में ऐसे कई रास्तें है जहां से गुजरने के लिए आपके पास मैच का टिकट होना बहुत जरुरी है। क्योंकि बिना टिकट के यहां आपको जाने से रोक दिया जाएगा। जानिए वे रास्तें -बहोडापुर तिराहा रेलवे क्रासिंग से मोतीझील की ओर जाने वाले वाहन
-अटल द्वार से मोती झील जाने वाले वाहन
-तिघरा तिराहा से शंकरपुर, मोती झील की ओर जाने वाले वाहन
-अटल द्वार से मोती झील जाने वाले वाहन
-तिघरा तिराहा से शंकरपुर, मोती झील की ओर जाने वाले वाहन
यहां हुए है रुट डायवर्ट
बता दें कि महाराज बाड़ा, लश्कर की ओर से आने वाले वाहन जो राजमाता तिराहा, तानसेन तिराहा, आकाशवाणी तिराहा होते हुए मुरार, थाटीपुर की ओर जाना चाहते है वे सभी वाहन राजमाता तिराहा से डायवर्ट होकर, अलकापुरी, वीसी बंगला, गोविंदपुरी तिराहा होते हुए मुरार और थाटीपुर की ओर जाएंगे। वहीँ चेतकपुरी, माधवनगर की ओर से आने वाले वाहन जो राजमाता तिराहा सचिन तेंदुलकर मार्ग होते हुए वीसी बांग्ला, सिरोल की ओर जाना चाहते है वे सभी वाहन राजमाता तिराहा से अल्कापुरी से वीसी बांग्ला और सिरोल की ओर जाएंगे।
व्हीसी बंगला चौराहा से सचिन तेंदुलकर मार्ग होकर माधवनगर, चेतकपुरी की ओर जाने वाले वाहन व्हीसी बंगला से डायवर्ट होकर अल्कापुरी तिराहा, राजमाता तिराहा, होते हुए माधवनगर, चेतकपुरी की ओर जा सकेगें।
देख लें कहा हुए है बदलाब
जानकारी के अनुसार भिंड, मालनपुर की ओर से आने वाले वाहन, जो एयरपोर्ट तिराहा, दीदी नगर चौराहा होते हुए शहर में एंट्री करना चाहते है, वे लक्ष्मणगढ़ पल से डायवर्ट होकर बेहटा चौकी, बड़ागांव पुल, होते हुए शहर में एंट्री कर सकेंगे। मुरार, थाटीपुर से आने वाले वाहन जो गोले का मंदिर, पानी की टंकी तिराहा, डीडी नगर चौराहा, एयरपोर्ट तिराहा, लक्ष्मणगढ़ पुल होते हुए मालनपुर और भिंड की ओर जाना चाहते है वे 7 नंबर चौराहा, आर्मी एरिया, बड़ागांव चौराहा, बड़ागांव पुल, बेहटा चौकी, लक्ष्मणगढ़ पुल होते हुए मालनपुर और भिंड की ओर जा सकेंगे।
वहीँ जिला शिवपुरी, गुना, अशोकनगर से आने वाले वाहन जो शहर भिंड और मुरैना की ओर जाना चाहते है, विक्की फैक्ट्री से डायवर्ट होकर सिकरोड तिराहा से बाईपास होते हुए भिंड ओर मुरैना की ओर जा सकेंगे।
निरावली तिराहा से शहर में एंट्री कर गोले मंदिर चौराहा, महाराजा गेट होते हुए डबरा, दतिया, झाँसी की ओर जाना चाहते है वे निरावली बाइपास होते हुए डबरा, दतिया, झांसी की ओर जा सकेंगे।