ग्वालियर

एमपी की आबोहवा हो गई खराब, जानिए कितने दिनों में खत्म होगा यहां का प्रदूषण

gwalior pollution मध्यप्रदेश की आबोहवा खराब हो गई है। दिवाली पर राजधानी भोपाल, इंदौर, जबलपुर सहित राज्य के ज्यादातर बड़े शहरों में पटाखों के कारण प्रदूषण कई गुना बढ़ गया।

ग्वालियरNov 03, 2024 / 02:48 pm

deepak deewan

gwalior pollution

मध्यप्रदेश की आबोहवा खराब हो गई है। दिवाली पर राजधानी भोपाल, इंदौर, जबलपुर सहित राज्य के ज्यादातर बड़े शहरों में पटाखों के कारण प्रदूषण कई गुना बढ़ गया। 31 अक्टूबर की रात को इंदौर और रतलाम जैसे शहरों में एक्यूआइ 350 के पार पहुंच गया था। सबसे ज्यादा दुष्प्रभाव ग्वालियर की एयर क्वालिटी पर पड़ा जहां एक्यूआइ लेवल 400 पार जा पहुंचा। डीडी नगर, महाराज बाड़ा व सिटी सेंटर क्षेत्र की हवा सबसे अधिक खराब रही। शनिवार को भी इसमें कोई खास सुधार नहीं आया है। विशेषज्ञों के अनुसार शहर का प्रदूषण कम होने में अभी चार-पांच दिन लग सकते हैं
ग्वालियर वासियों द्वारा फोड़े गए पटाखों से शहरभर में प्रमुख रूप से पीएम -10 (पर्टिकुलेट मैटर) के आंकड़ों में बढ़ोतरी देखी गई है। डीडी नगर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) यानी हवा की गुणवत्ता का स्तर 367 दर्ज किया गया जबकि महाराज बाड़ा क्षेत्र में यह 321 पर रहा। प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के समीर एप पर ग्वालियर का एक्यूआई 214 पर पहुंचा, जबकि शुक्रवार को यह 279 पर था। एक्सपर्ट के अनुसार प्रदूषण खत्म होने में करीब 5 दिन लगेंगे।
यह भी पढ़ें : एमपी में एक और दिन की छुट्टी मिली, सरकार ने 13 नवम्बर को घोषित किया अवकाश

बता दें कि दीपावली पर पटाखों से डीडी नगर का एक्यूआई 433 पर और महाराजा बाड़ा, सिटी सेंटर व फूलबाग क्षेत्र का एक्यूआई भी 300 के पार पहुंच गया था। इधर सिटी सेंटर क्षेत्र में पेड़-पौधे अधिक होने से प्रदूषण का स्तर 302 से नीचे आकर 182 पर पहुंच गया है।
एक्सपर्ट के अनुसार 5 दिनों में खत्म होगा प्रदूषण
पूर्व रेक्टर व एचओडी इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री जेयू के प्रो डीडी अग्रवाल के अनुसार शहर का ओवरऑल प्रदूषण कम होने में कम से कम चार से पांच दिन लग सकते हैं। प्रो. अग्रवाल बताते हैं कि सिटी सेंटर क्षेत्र में काफी संख्या में पेड़-पौधे होने से हवा यहां तेजी के साथ घुल रही है। इसके प्रदूषण का स्तर लगातार कम होता जा रहा है। जबकि डीडी नगर व महाराज बाड़ा क्षेत्र में पेड़-पौधे कम होने के साथ ही अधिक संख्या में निर्माण कार्य व घने मकान हैं। इसके चलते वहां प्रदूषण कम होने में अभी समय लगेगा। हवा की गति बढ़ने से प्रदूषण में तेजी से कमी आएगी।
ग्वालियर में प्रदूषण की स्थिति
डीडी नगर
एक्यूआई-367
पीएम 10-256.70
पीएम 2.5-206.72
महाराज बाड़ा
एक्यूआई-321
पीएम 10-243.41
पीएम 2.5-147.91
सिटी सेंटर
एक्यूआई-182
पीएम 10-178.57
पीएम 2.5-84.56
नोट : यह आंकड़े ईएनवी अलर्ट एप से लिए गए हैं।

Hindi News / Gwalior / एमपी की आबोहवा हो गई खराब, जानिए कितने दिनों में खत्म होगा यहां का प्रदूषण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.