42 हजार करोड़ रुपए की सौगात है, जो उत्तर प्रदेश के नौ जिले और
मध्य प्रदेश के आठ जिलों को लाभ पहुंचाएगी। हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण इसलिए भी है, क्योंकि शिवपुरी जिले को काफी लाभ होगा। शिवपुरी जिले में सिंचाई के साधन इस योजना से बहुत बढ़ेगे।
क्या है ये योजना
केन-बेतवा लिंक परियोजना में शिवपुरी, निवाड़ी, दतिया, रायसेन, विदिशा, छतरपुर, पन्ना, दमोह, टीकमगढ़, और सागर जिले के 1900 के करीब गांवों का फायदा होगा। 41 लाख आबादी को पानी की समस्या से छुटकारा मिलेगा। इस परियोजना से 103 मेगावॉट की सोलर बिजली का उत्पादन किया जाएगा। ये भी बोले
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान मिलने पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा, प्रधानमंत्री को जो मान-सम्मान मिला है, वह केवल प्रधानमंत्री का नहीं, बल्कि पूरे भारत वर्ष को सम्मान मिला है। प्रधानमंत्री ने सदैव माना है, कि वे भारत के प्रधान सेवक है प्रधान रक्षक है।
रोजगार मेला में होंगे शामिल
केंद्रीय मंत्री सिंधिया 23 दिसंबर को बीएसएफ एकेडमी टेकनपुर में रोजगार मेला में शामिल होंगे। टेकनपुर से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और वहां से दिल्ली के लिए खाना हो जाएंगे।