scriptMP Politics : MP में बढ़ेंगी BJP की मुश्किलें, करणी सेना ने भाजपा के विरोध का किया ऐलान | karni sena will increase bjp problem in loksabha election 2024 | Patrika News
ग्वालियर

MP Politics : MP में बढ़ेंगी BJP की मुश्किलें, करणी सेना ने भाजपा के विरोध का किया ऐलान

Karni Sena : लोकसभा चुनाव के बचे हुए दो चरणों के चुनाव से पहले करणी सेना ने एमपी में एंट्री ले ली है। करणी सेना ने बीजेपी को वोट न करने की शपथ ली है।

ग्वालियरMay 05, 2024 / 06:04 pm

Himanshu Singh

karni sena
मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 7 मई को और चौथे चरण का मतदान 13 मई को है। ऐसे में अब एमपी में करणी सेना ने बीजेपी का विरोध करने का ऐलान किया है। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना भिंड-मुरैना दौरे पर आए हैं। बीते दिनोंम पुरुषोत्तम रुपाला ने राजपूतों को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसको लेकर करणी सेना ने पूरे देशभर में बीजेपी का विरोध किया था।

बीजेपी को वोट न देने की ली शपथ


करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराणा ने ग्वालियर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ वोट डालने की शपथ ली। उन्होंने भारत सिंह कुशवाह पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिवपुरी जिले के नरवर तहसील के चकरामपुर में कुशवाह समाज के लोगों ने चुनावी रंजिश के चलते भदौरिया परिवार के नरसंहार में कुशवाह समाज का साथ दिया था। इसी के चलते करणी सेना राजपूतों पर अत्याचार करने वाले बीजेपी प्रत्याशी का विरोध करेगी। वहीं भिंड लोकसभा सीट से फूल सिंह बरैया पर भी राजपूत महिलाओं के खिलाफ गलत टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए, वोट करने की बात कही।

बीजेपी की मुश्किलें बढ़ाएगी करणी सेना


करणी सेना के अध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत में बताया कि विधनासभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के साथ बीजेपी ने अन्याय किया है। उन्हें केंद्र के मंत्री पद से हटाकर एक विधायक बनाकर छोड़ दिया। जबकि उन्हें एमपी का सीएम होना चाहिए था। राजपूत समाज को वादा किया गया था कि नरेंद्र सिंह तोमर ही सीएम बनेंगे, लेकिन बीजेपी ने राजपूत समाज के पीठ में खंजर घोपने का काम किया है।

Hindi News/ Gwalior / MP Politics : MP में बढ़ेंगी BJP की मुश्किलें, करणी सेना ने भाजपा के विरोध का किया ऐलान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो