scriptबीमारी से बचने केंगन वाटर तकनीक मददगार, गुणवत्ता पूर्ण पानी की डिमांड | Kangan water technology helpful to avoid disease, demand for quality w | Patrika News
ग्वालियर

बीमारी से बचने केंगन वाटर तकनीक मददगार, गुणवत्ता पूर्ण पानी की डिमांड

शहरवासियों को नगर निगम के पानी पर भरोसा नहीं है इसलिए शहर में शुद्ध पानी के लिए आरओ और मिनरल पानी की मांग है, लेकिन केंगन वॉटर की डिमांड आरओ व मिनरल वाटर…

ग्वालियरJul 24, 2023 / 06:07 pm

रिज़वान खान

kangan water technology

बीमारी से बचने केंगन वाटर तकनीक मददगार, गुणवत्ता पूर्ण पानी की डिमांड

ग्वालियर. शहरवासियों को नगर निगम के पानी पर भरोसा नहीं है इसलिए शहर में शुद्ध पानी के लिए आरओ और मिनरल पानी की मांग है, लेकिन केंगन वॉटर की डिमांड आरओ व मिनरल वाटर से अधिक तेजी व तकनीक का चलन तेजी से बढ़ रहा है। इस पानी के उपयोग से कई तरह की गंभीर बीमारियां नहीं होने का दावा भी किया जाता है। शहर में इस तकनीक की मशीनें भी लोग खरीद रहे हैं। पीएचई से रिटायर्ड सब इंजीनियर राजेंद्र ङ्क्षसह ने बताया कि सामान्य तौर पर पीने योग्य पानी का पीएच लेवल 7 माना जाता है। पानी को फिल्टर कर सप्लाई करने पर उसकी गुणवत्ता प्रभावित होती है और इससे निपटने के लिए लोगों ने आधारित पानी का उपयोग होने लगा है। इसे केंगन वॉटर कहा जाता है। हालांकि यह महंगा है, लेकिन स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर इसे अपनाया जा रहा है। शहर में ऐसे कई शॉप हैं, जहां 25 से 30 रुपए लीटर पानी मिलता है और कुछ घरों में इसकी मशीन भी लगाई गई हैं, जिसका हर दिन उपयोग हो रहा है। शहर में इस तकनीक की मशीनें भी लोग खरीद रहे हैं।

यह हैं फायदे
– शरीर से अतिरिक्त वसा व विषैले तत्व निकालता है।
– रक्तचाप को नियंत्रित करने में मददगार होता है।
– रक्तशर्करा और इंसुलिन को नियमित करता है।
– पेट की कार्यप्रणाली को नियमित रखने का कार्य।
– घाव भरने की प्रक्रिया को तेज करना।
– मूत्र मार्ग के संक्रमण को दूर करने में सक्षम ।
– पेट व आंतों में पुरानी सडऩ को रोकने में काफी हद तक मददगार।
– कोशिकाओं को बनाने में भी मदद करता है।
बीमारियों को दूर करने में होता है मददगार
जानकारों ने बताया कि इस पानी का पीएच लेवल 8.52 से 9.5 के बीच होता है। यह शरीर के लिए कई प्रकार से फायदेमंद होता है। इसे तैयार करने के लिए जो उपकरण इस्तेमाल किया जाते हैं वह न केवल पानी को छानता है, बल्कि इलेक्ट्रॉलिसिस के जरिए इस पानी का आयनीकरण करके क्षारीय और अम्लीय पानी में बदल देता है। यह पानी ऊर्जा से युक्त होता है और इस पानी को न केवल पीने बल्कि खाना पकाने, त्वचा की देखभाल, सफाई सहित अन्य तरह के कामों में भी लिया जा सकता है। हालांकि इसके लिए पीएच लेवल सेट किया जाता है। हर पीएच लेवल का पानी का उपयोग अलग-अलग होता है। साथ ही यह कई तरह की गंभीर बीमारियों को दूर करने में काफी मददगार होता है। यह शरीर के अंदर की कोशिकाओं को फिर से बनाने अथवा खराब कोशिकाओं को भी नष्ट करता है।
यहां भी होता है उपयोग
– जीवाणुओं को मारने में उपयोग किया जाता है।
– सब्जियों और फलों से कीटनाशक को हटाने में।
– त्वचा की देखभाल और सौन्दर्य के लिए।
– मुहासों, एलर्जी, एक्जिमा को दूर करता है।
शरीर सही रहता है
केंगन वाटर शरीर के लिए कई प्रकार से फायदेमंद होता है। यह स्वास्थ्यवर्धक होने के साथ ही कई प्रकार की बीमारियों को दूर करने में भी मदद करता है। केंगन वाटर पानी को पतला कर देता है और यह हमारे शरीर में नॉर्मल पानी की तुलना में छह गुना मिलाता है। इससे शरीर सही रहता है।
अनूप बापट एक्सपर्ट केंगन वाटर

Hindi News / Gwalior / बीमारी से बचने केंगन वाटर तकनीक मददगार, गुणवत्ता पूर्ण पानी की डिमांड

ट्रेंडिंग वीडियो