यह हैं फायदे
– शरीर से अतिरिक्त वसा व विषैले तत्व निकालता है।
– रक्तचाप को नियंत्रित करने में मददगार होता है।
– रक्तशर्करा और इंसुलिन को नियमित करता है।
– पेट की कार्यप्रणाली को नियमित रखने का कार्य।
– घाव भरने की प्रक्रिया को तेज करना।
– मूत्र मार्ग के संक्रमण को दूर करने में सक्षम ।
– पेट व आंतों में पुरानी सडऩ को रोकने में काफी हद तक मददगार।
– कोशिकाओं को बनाने में भी मदद करता है।
बीमारियों को दूर करने में होता है मददगार
जानकारों ने बताया कि इस पानी का पीएच लेवल 8.52 से 9.5 के बीच होता है। यह शरीर के लिए कई प्रकार से फायदेमंद होता है। इसे तैयार करने के लिए जो उपकरण इस्तेमाल किया जाते हैं वह न केवल पानी को छानता है, बल्कि इलेक्ट्रॉलिसिस के जरिए इस पानी का आयनीकरण करके क्षारीय और अम्लीय पानी में बदल देता है। यह पानी ऊर्जा से युक्त होता है और इस पानी को न केवल पीने बल्कि खाना पकाने, त्वचा की देखभाल, सफाई सहित अन्य तरह के कामों में भी लिया जा सकता है। हालांकि इसके लिए पीएच लेवल सेट किया जाता है। हर पीएच लेवल का पानी का उपयोग अलग-अलग होता है। साथ ही यह कई तरह की गंभीर बीमारियों को दूर करने में काफी मददगार होता है। यह शरीर के अंदर की कोशिकाओं को फिर से बनाने अथवा खराब कोशिकाओं को भी नष्ट करता है।
जानकारों ने बताया कि इस पानी का पीएच लेवल 8.52 से 9.5 के बीच होता है। यह शरीर के लिए कई प्रकार से फायदेमंद होता है। इसे तैयार करने के लिए जो उपकरण इस्तेमाल किया जाते हैं वह न केवल पानी को छानता है, बल्कि इलेक्ट्रॉलिसिस के जरिए इस पानी का आयनीकरण करके क्षारीय और अम्लीय पानी में बदल देता है। यह पानी ऊर्जा से युक्त होता है और इस पानी को न केवल पीने बल्कि खाना पकाने, त्वचा की देखभाल, सफाई सहित अन्य तरह के कामों में भी लिया जा सकता है। हालांकि इसके लिए पीएच लेवल सेट किया जाता है। हर पीएच लेवल का पानी का उपयोग अलग-अलग होता है। साथ ही यह कई तरह की गंभीर बीमारियों को दूर करने में काफी मददगार होता है। यह शरीर के अंदर की कोशिकाओं को फिर से बनाने अथवा खराब कोशिकाओं को भी नष्ट करता है।
यहां भी होता है उपयोग
– जीवाणुओं को मारने में उपयोग किया जाता है।
– सब्जियों और फलों से कीटनाशक को हटाने में।
– त्वचा की देखभाल और सौन्दर्य के लिए।
– मुहासों, एलर्जी, एक्जिमा को दूर करता है।
– जीवाणुओं को मारने में उपयोग किया जाता है।
– सब्जियों और फलों से कीटनाशक को हटाने में।
– त्वचा की देखभाल और सौन्दर्य के लिए।
– मुहासों, एलर्जी, एक्जिमा को दूर करता है।
शरीर सही रहता है
केंगन वाटर शरीर के लिए कई प्रकार से फायदेमंद होता है। यह स्वास्थ्यवर्धक होने के साथ ही कई प्रकार की बीमारियों को दूर करने में भी मदद करता है। केंगन वाटर पानी को पतला कर देता है और यह हमारे शरीर में नॉर्मल पानी की तुलना में छह गुना मिलाता है। इससे शरीर सही रहता है।
अनूप बापट एक्सपर्ट केंगन वाटर
केंगन वाटर शरीर के लिए कई प्रकार से फायदेमंद होता है। यह स्वास्थ्यवर्धक होने के साथ ही कई प्रकार की बीमारियों को दूर करने में भी मदद करता है। केंगन वाटर पानी को पतला कर देता है और यह हमारे शरीर में नॉर्मल पानी की तुलना में छह गुना मिलाता है। इससे शरीर सही रहता है।
अनूप बापट एक्सपर्ट केंगन वाटर