नहीं जीतेंगे चुनाव
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा- सड़कों की हालत बहुत खराब है, ऐसे में निकाय चुनाव नहीं जीत सकते, इसके लिए कोई बजट स्वीकृत किया जाए। जिस पर मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा- उन्हें प्लान बनाकर भेजें जितने पैसे की जरूरत होगी वह स्वीकृत करेंगे। वहीं, उन्होंने इस बैठक में सफाई के लिए निगम के अधिकारियों द्वारा 24 करोड़ रुपए की मांग को स्वीकृति देने की बात कही।
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा- सड़कों की हालत बहुत खराब है, ऐसे में निकाय चुनाव नहीं जीत सकते, इसके लिए कोई बजट स्वीकृत किया जाए। जिस पर मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा- उन्हें प्लान बनाकर भेजें जितने पैसे की जरूरत होगी वह स्वीकृत करेंगे। वहीं, उन्होंने इस बैठक में सफाई के लिए निगम के अधिकारियों द्वारा 24 करोड़ रुपए की मांग को स्वीकृति देने की बात कही।
नहीं सुनते अधिकारी
वहीं, बैठक में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आयुक्त नरोत्तम भार्गव से कहा- आप इस बैठक में क्यों नहीं बता रहे हैं कि पार्क अधीक्षक मुकेश बंसल आपका फोन नहीं उठाते। ऐसे में जयवर्धन सिंह ने कहा- ऐसे अधिकारियों को हटाकर उनकी जगह काम करने वाले अधिकारियों को लाया जाए।
विधायक ने कहा- हारेंगे कांग्रेस पार्षद
वहीं, विधायक प्रवीण पाठक ने इस बैठक में कहा- इस बार कांग्रेस के पार्षद और हारेंगे। उन्होंने कहा कि अवाड़पुरा क्षेत्र का पार्षद तो जीत ही नहीं पाएगा, अगर वहां कार्य नहीं किए गए। इस पर मंत्री जयवर्धन सिंह ने निगम अधिकारियों से कहा- इस मामले को गंभीरता से लें।
वहीं, विधायक प्रवीण पाठक ने इस बैठक में कहा- इस बार कांग्रेस के पार्षद और हारेंगे। उन्होंने कहा कि अवाड़पुरा क्षेत्र का पार्षद तो जीत ही नहीं पाएगा, अगर वहां कार्य नहीं किए गए। इस पर मंत्री जयवर्धन सिंह ने निगम अधिकारियों से कहा- इस मामले को गंभीरता से लें।
बता दें कि मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर हाल ही में ग्वालियर में गंदगी देख अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी प्रकट कर चुके हैं। वहीं, उन्होंने नाली साफ किया था और सड़क पर झाड़ू भी लगाया था। भाजपा लगातार है हमलावर
बता दें कि निगम के बंटवारे और खराब सड़कों को लेकर भाजपा लगातार कांग्रेस सरकार पर हमला कर रही है। मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का बयान सरकार के लिए मुश्किलें बढ़ाने वाला है।