भाजपा के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया की तबीयत बिगड़ने के बाद कोरोना जांच हुई थी, जिसमें वे संक्रमित पाए गए हैं। शुरुआती लक्षण में उन्हें बुखार और खांसी हुई थी। उनके डाक्टर आरके एस धाकड़ ने कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है। महाआर्यमन ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन (जीडीसीए) के उपाध्यक्ष हैं।
इधर, ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार रात को भोपाल पहुंच गए थे। वे गुरुवार को एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं। ज्योतिरादित्य हमेशा जनता से मिलने के दौरान मास्क लगाते हैं, वे आज भी बगैर मास्क के किसी कार्यक्रम में शिरकत नहीं करते हैं।
यह भी पढ़ेंः Royal Family Property: बुआओं ने सिंधिया से मांगी अपने हिस्से की प्रॉपर्टी, जानिए कितनी है दौलत
ग्वालियर में 16 संक्रमित
मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते ग्वालियर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 16 हो गई है। शहर में स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में सरकारी अस्पतालों में मॉक ड्रिल कर कोरोना से बचाव के लिए तैयारियों का जायजा लिया है।
मध्यप्रदेश में कोरोना की स्थिति
इधर, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ गया है। पूरे प्रदेश में 52 नए संक्रमित पाए गए हैं। इसमें से भोपाल में 16 केस सामने आए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर इंदौर है, जहां 10 संक्रमित केस आए हैं। ग्वालियर की बात करें तो 7 संक्रमित पिछले 24 घंटे में आए हैं। नए केस आने के बाद प्रदेश में कोविड संक्रमितों के एक्टिव केस 226 हो गए हैं। जबकि पाजिटिविटी की दर 5.7 प्रतिशत पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी से सतर्क रहने की अपील की है।