शाही पारम्परिक लिबास में देवस्थान पहुंचे सिंधिया
केन्द्रीय मंत्री (Union Minister) व सिंधिया राजघराने के मुखिया ज्योतिरादित्य सिंधिया(Jyotiraditya Scindia) ने शनिवार को गोरखी स्थित देवघर पहुंचकर कुलदेवता का पूजन किया। ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने पुत्र महान आर्यमन सिंधिया (Mahan Aryaman Scindia) के साथ शाही पारम्परिक लिबास में देवस्थान पहुंचे और यहां शस्त्र पूजन कर विजया दशमी का पूजन किया।इधर शहर में धूं-धूं कर जल गया रावण
गाजे-बाजेे के साथ अचलेश्वर से निकला चल समारोह
रामलीला समारोह समिति के तत्वावधान में दशहरा चल समारोह अचलेश्वर मंदिर से प्रारंभ हुआ। चल समारोह में बैंड-बाजे, घोड़े, ढोल-तासे, शहनाई सबसे आगे चल रहे थे। चल समारोह नया बाजार, लोहिया बाजार, दौलतगंज, महाराज बाड़ा, सराफा बाजार, फालका बाजार होते हुए फूलबाग मैदान पर पहुंचा। चल समारोह में पूजा रथ, श्रीराम-रावण युद्ध , अशोक वाटिका की झांकियां चल रही थीं। चल समारोह का जगह-जगह सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं ने स्वागत किया और भगवान श्रीराम का पूजन भी किया।
जयकारों के बीच चली ऐतिहासिक तोप
गंगादास की बड़ी शाला में महंत रामसेवक दास ने देव पूजन, गुरू गद््दी पूजन के उपरांत सदियों पुराने शस्त्रों बरछी, कृपाण, कटारी तलवार, चिमटे का पूजन किया। जयकारों के बीच ऐतिहासिक तोप का पूजन कर तोप चलाकर शाही निशानों को सलामी दी गई।यहां भी जले रावण के पुतले
-चेतना मंच, शताब्दीपुरम स्थित दशहरा मैदान में रात 8.30 बजे 65 फीट के रावण के पुतले के साथ कुंभकरण और मेघनाद के पुतले। – नव दुर्गा सेवा समिति दीनदयाल नगर में रात 9.30 बजे 65 फीट के रावण का पुतला।
दशहरा मिलन समारोह में छाया नारी सशक्तिकरण का विषय
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की ग्वालियर एवं चंबल संभागीय इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में दशहरा मिलन समारोह एवं सामूहिक शमी पूजन, शस्त्र पूजन का आयोजन महाराणा प्रताप भवन के सामने, महाराणा प्रताप पार्क कुंज विहार कॉलोनी शताब्दीपुरम फेज-2 पर किया गया। इस अवसर पर युवा क्षत्रिय महासभा की ओर से वाहन रैली महाराजा मान सिंह की प्रतिमा स्थल से महाराणा प्रताप भवन तक निकाली गई।
नशाखोरी, अशिक्षा, मिलावट दूर करने 21 फीट का रावण जलाया
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की ओर से ग्वालियर दुर्ग द्वार से भगवान श्रीराम का पूजन कर विजय रथ के साथ चल समारोह निकाला गया। ये वाहन रैली किला गेट, हजीरा, पाताली हनुमान, पड़ाव, स्टेशन बजरिया, थाटीपुर, बारादरी, 7 नंबर चौराहा, गोला का मंदिर होते हुए दंदरौआ धाम पर संपन्न हुई।
वैश्य समाज ने मानवता की रक्षा का संकल्प लिया
वैश्य महासम्मेलन ग्वालियर संभाग की ओर से दशहरा मिलन एवं शस्त्र पूजन सनातन धर्म मंदिर में शमी वृक्ष की पूजा के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर समाज में मानवता की रक्षा के लिए वैश्य समाज के हर घटक के प्रतिनिधियों ने संगठित होकर संकल्प लिया।