ग्वालियर

जब महाराज के बेटे महाआर्यमन सिंधिया ने मेले में बनाए छोले-भटूरे देखें वीडियो

महाआर्यमन ने अपने दोस्तों के साथ घूमा मेला, अलग-अलग सेक्टरों में जाकर भरपूर एन्ज्वॉय किया

ग्वालियरDec 30, 2019 / 02:22 pm

monu sahu

जब महाराज के बेटे महाआर्यमन सिंधिया ने मेले में बनाए छोले-भटूरे देखें वीडियो

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में रविवार को ग्वालियर व्यापार मेले में पहुंचे सैलानियों को पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महाआर्यमन सिंधिया का नया ही रूप देखने को मिला। यहां अपने दोस्तों के साथ मेला घूमने पहुंचे महाआर्यमन ने मेले के अलग-अलग सेक्टरों में जाकर भरपूर एन्ज्वॉय किया। इसके साथ ही उन्होंने मेले में वह कार्य किया जिसकी चर्चा पूरे प्रदेश में है।
प्रदेश के इस शहर में छह दिन से सीवियर कोल्ड डे, 48 घंटे बाद होगी बारिश!

इकलौते बेटे हैं महाआर्यमन सिंधिया

महाआर्यमन सिंधिया मध्य प्रदेश में ग्वालियर के सिंधिया परिवार की चौथी पीढ़ी है, जो सियासत में कदम रखने को तैयार हैं। महाआर्यमन कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया व प्रियदर्शनी राजे सिंधिया के इकलौते बेटे हैं। इनके अलावा एक बेटे है अन्नया राजे सिंधिया। 17 नबंवर 1995 को जन्मे महाआर्यमन पिता को बाबा महाराज और मां को अम्मा महारानी कहते हैं। शुरुआती पढ़ाई पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरह दून स्कूल से और हाल ही अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट की है।
जानें महाआर्यमन सिंधिया के रोचक पहलू, जिन्होंने पोस्ट किया है पिता ज्योतिरादित्य के ‘जिद’ का वीडियो

Scindia's son Maharyaman Scindia cooks at the gwalior trade fair
माता-पिता की तरह राजनीति में दिलचस्पी
महाआर्यमन सिंधिया की अपने माता-पिता की तरह राजनीति में दिलचस्पी है। ये अक्सर अपनी मां प्रियदर्शनी राजे सिंधिया के साथ सार्वजानिक मंचों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित कर चुके हैं। जब भी ग्वालियर आते हैं लोगों के बीच पहुंचते हैं। महाआर्यमन सिंधिया को ग्वालियर के लोग युवराज कहकर संबोधित करते हैं। हमेशा बिना किसी लाव लश्कर के आम जनता से मिलते हैं और लोगों की समस्याएं भी सुनते हैं।
Scindia's son Maharyaman Scindia cooks at the gwalior trade fair
पिता के साथ किया था चुनाव प्रचार
लोकसभा चुनाव 2019 में ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना-शिवुपरी संसदीय सीट से चुनाव हार गए हैं, लेकिन महाआर्यमन लोकसभा चुनाव के दौरान पिता के साथ चुनाव प्रचार अशोकनगर भी पहुंचे। तब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आम आदमी की तरह सड़क पर चाट खाया। इस दौरान महाआर्यमन सिंधिया ने अपनी गाड़ी से उतरकर उतरकर खुद आलू टिकिया की चाट बनाई और साथ में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी खिलाई।
Scindia's son Maharyaman Scindia cooks at the gwalior trade fair
सक्रिय रहते है महाआर्ययन
महाआर्यमन सिंधिया कांग्रेस के महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र है। वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते है। इसके साथ ही हाल ही मैं उन्होने अपने पिता को लेकर एक वीडियो भी वायरल किया था। इस वीडियो में उसूलों पे जहां आंच आए टकराना जरूरी है, गर जिंदा हो फिर जिंदा नजर आना जरूरी है।’ मध्य प्रदेश के दिग्गज कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस वीडियो से सियासत गर्मा गई थी। इसके साथ ही वह कई कार्यक्रम में सिंधिया के साथ भी देखे जाते रहे हैं।
Scindia's son Maharyaman Scindia cooks at the gwalior trade fair
महाआर्यमन सिंधिया ने यह किया मेला में
ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महाआर्यमन सिंधिया अपने दोस्तों के साथ रविवार की शाम को मेला घूमने पहुंचे। यहां उन्होंने मेले के अलग-अलग सेक्टरों में जाकर भरपूर एन्ज्वॉय किया। मेला भ्रमण के दौरान ही उन्होंने छोले-भटूरे के ठेले पर खड़े होकर ही भटूरों को तला। उन्हें बठूरे तलते देखकर यहां मौजूद लोग हैरान रह गए। इसके साथ ही महाआर्यमन हरिद्वार रेस्टॉरेंट पर पहुंचकर पूड़ी-सब्जी के साथ-साथ गर्म दूध का आनंद लिया। उन्होंने एक दुकान पर जाकर बैलून पर निशाना भी लगाया। बाद में वे अपने दोस्तों के साथ झूला सेक्टर पहुंचे जहां उनके फे्रंड्स ने झूले का लुत्फ लिया। चूंकि महाआर्यमन के राइट पैर में पट्टा चढ़ा हुआ था इसके चलते उन्हें चलने में थोड़ी परेशानी हो रही थी। इस दौरान उनके साथ मेला पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Hindi News / Gwalior / जब महाराज के बेटे महाआर्यमन सिंधिया ने मेले में बनाए छोले-भटूरे देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.