केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा, मोदी सरकार ने बीते कुछ दिनों में ग्वालियर को एक हजार करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात दी है। कैबिनेट ने 8 राष्ट्रीय हाई स्पीड रोड कॉरिडोर परियोजनाओं को मंजूरी दी। इनमें ग्वालियर से आगरा के बीच 6 लेन हाई स्पीड कॉरिडोर भी शामिल है।
ये भी पढ़ें: Heavy Rain Warning: लो प्रेशर में बदला चक्रवात, लौटी ट्रफ लाइन, भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी
ढाई साल में बनकर तैयार होगा नया एक्सप्रेस-वे
एक्सप्रेस-वे (Express Way) का निर्माण मौजूदा ग्वालियर-आगरा (Gwalior-Agra) नेशनल हाइवे (National High way) से करीब 6 किलोमीटर की दूरी पर होगा। पुराना 4 लेन एक्सप्रेस इससे प्रभावित नहीं होगा। नया एक्सप्रेस-वे ढाई साल में बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बनने के बाद आगरा से ग्वालियर की दूरी मौजूदा 121 किलोमीटर से घटकर 88.4 किलोमीटर रह जाएगी। आगरा-ग्वालियर हाईवे से अभी दोनों शहरों के बीच का सफर ढाई घंटे में पूरा होता है। आगरा-ग्वालियर हाई स्पीड रोड कॉरिडोर बन जाने से सफर केवल एक घंटे का रह जाएगा। सिंधिया ने कहा, ग्वालियर चंबल संभाग में रीजनल इन्वेस्टर सबमिट होने जा रही है, इससे नए उद्योग आएंगे। सीएम मोहन यादव ने आने की स्वीकृति दे दी है।
नैरोगेज को पर्यटक ट्रेन के रूप में चलाएंगे
नैरोगेज के इंजन दूसरे राज्यों पर भेजने पर सिंधिया ने कहा, नैरोगेज को पर्यटक ट्रेन के रूप में चलाने की योजना है, इसके लिए रेलमंत्री से चर्चा भी की जा चुकी है। लेकिन जब तक योजना शुरू नहीं होती है, तब तक ये डिब्बे और इंजन खराब न हों, इसलिए दूसरे राज्यों में भेजे जा रहे हैं।सांसद कुशवाह नहीं थे साथ
ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और सांसद भारत सिंह कुशवाह के बीच विकास कार्यों का श्रेय लेने की होड़ साफ दिखने लगी है। सिंधिया के कार्यक्रम का जो शेड्यूल जारी हुआ था, उसमें दो दिवसीय दौरे में शहर के विकास कार्यों का निरीक्षण और समीक्षा थी। जिसमें लिखा था कि सिंधिया के कार्यक्रम में सांसद भारत सिंह कुशवाह मौजूद नहीं रहेंगे। सांसद कुशवाह को साथ रहने के लिए कहा था, लेकिन वह अपनी पूर्व निर्धारित व्यस्तता के कारण शामिल नहीं हो पा रहे हैं। जबकि सांसद इससे पहले ही रेलवे स्टेशन सहित अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण कर चुके हैं। सिंधिया की पत्रकार वार्ता में उद्यानिकी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह साथ बैठे थे।
नैरोगेज को पर्यटक ट्रेन के रूप में चलाएंगे
नैरोगेज के इंजन दूसरे राज्यों पर भेजने पर सिंधिया ने कहा, नैरोगेज को पर्यटक ट्रेन के रूप में चलाने की योजना है, इसके लिए रेलमंत्री से चर्चा भी की जा चुकी है। लेकिन जब तक योजना शुरू नहीं होती है, तब तक ये डिब्बे और इंजन खराब न हों, इसलिए दूसरे राज्यों में भेजे जा रहे हैं।सांसद कुशवाह नहीं थे साथ
ज्योतिरादित्य सिंधिया और सांसद भारत सिंह कुशवाह के बीच विकास कार्यों का श्रेय लेने की होड़ साफ दिखने लगी है। सिंधिया के कार्यक्रम का जो शेड्यूल जारी हुआ था, उसमें दो दिवसीय दौरे में शहर के विकास कार्यों का निरीक्षण और समीक्षा थी। जिसमें लिखा था कि सिंधिया के कार्यक्रम में सांसद भारत सिंह कुशवाह मौजूद नहीं रहेंगे। सांसद कुशवाह को साथ रहने के लिए कहा था, लेकिन वह अपनी पूर्व निर्धारित व्यस्तता के कारण शामिल नहीं हो पा रहे हैं। जबकि सांसद इससे पहले ही रेलवे स्टेशन सहित अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण कर चुके हैं। सिंधिया की पत्रकार वार्ता में उद्यानिकी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह साथ बैठे थे।
कांग्रेस भाई-भाई में झगड़ा करने की कोशिश कर रही है
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के ईडी के छापे को लेकर दिए बयान पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने पलटवार करते हुए कहा, जिन लोगों के भटकाने, झूठ बोलने की नीति है, देश को विकास के पथ पर देखकर गौरव के बदले ईष्या की भावना है, वही ऐसे नकारात्मक बयान देते हैं। आज कांग्रेस देश को बढ़ाने का नहीं बल्कि नकारात्मक दिशा में ले जाने का काम करती हैकांग्रेस उंगली दिखाने से पहले अपने गिरेबान में झांके
भाई-भाई के बीच में झगड़ा कराने की कोशिश कर रही है, इस कांग्रेस पार्टी ने सदैव हर कमीशन की रिपोर्ट का विरोध किया था। मंडल कमीशन की रिपोर्ट का विरोध किया। आज जाति की बात करते हैं, जिस कांग्रेस पार्टी का सफाया इस चुनाव में हुआ, राज्य में खाता नहीं खुला। जहां-जहां भारतीय जनता पार्टी के साथ सीधा मुकाबला हुआ है, वहां केवल 25 प्रतिशत का हिट रेट हुआ है। 2014, 2019 और 2024 की सीट ले लें, जितनी सीटें तीनों चुनाव में कांग्रेस जीती है, उनको भी आप इकट्ठा कर लो तो वर्तमान भारतीय जनता पार्टी के 2024 के चुनाव में जो 240 सीट मिली हैं, उस आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पा रही है। कांग्रेस किसी और पर उंगली दिखाने से पहले अपने गिरेबान में झांके।