क्या लिखा है पोस्टर में
पोस्टर में ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की फोटो लगी है। पोस्टर में कांग्रेस नेता नरेश आडवानी की भी फोटो लगाई गई है। वहीं, पोस्टर में लिखा है- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी किसी के दबाव में ना आएं मध्य प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को बनाए।
पूरे शहर में लगे पोस्टर
जानकारी के अनुसार, शहर के कई क्षेत्रों में ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में पोस्टर लगाए गए हैं। हालांकि इन पोस्टरों को लेकर ग्वालियर कांग्रेस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। बता दें कि सिंधिया समर्थक मंत्री, विधायक और कार्यकर्ता, प्रदेश अध्यक्ष के रूप में सिंधिया की मांग कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ सिंधिया भी नाराज बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, शहर के कई क्षेत्रों में ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में पोस्टर लगाए गए हैं। हालांकि इन पोस्टरों को लेकर ग्वालियर कांग्रेस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। बता दें कि सिंधिया समर्थक मंत्री, विधायक और कार्यकर्ता, प्रदेश अध्यक्ष के रूप में सिंधिया की मांग कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ सिंधिया भी नाराज बताए जा रहे हैं।
गोविंद सिंह ने भी की थी मुलाकात
बता दें कि रविवार को भिंड जिले की लहार विधानसभा सीट से विधायक और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने दिल्ली में ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की थी। डॉ गोविंद सिंह को सिंधिया विरोधी खेमे का माना जाता है। सूत्रों का कहना की दोनों नेताओं के बीच प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भी चर्चा हुई है। वहीं, सिंधिया की नाराजगी के बीच पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा था कि मेरी ज्योतिरादित्य सिंधिया से बात हुई है और वो नाराज नहीं हैं। बताया जा रहा है कि इस बैठक में अवैध खनन को लेकर सिंधिया समर्थक विधायकों द्वारा की गई टिप्पणी को भी डॉ गोविंद सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने रखा है। गोविंद सिंह ने सिंधिया समर्थक विधायक ओपीएस भदौरिया और रणवीर जाटव के बयानों पर आपत्ति जताई है।
बता दें कि रविवार को भिंड जिले की लहार विधानसभा सीट से विधायक और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने दिल्ली में ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की थी। डॉ गोविंद सिंह को सिंधिया विरोधी खेमे का माना जाता है। सूत्रों का कहना की दोनों नेताओं के बीच प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भी चर्चा हुई है। वहीं, सिंधिया की नाराजगी के बीच पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा था कि मेरी ज्योतिरादित्य सिंधिया से बात हुई है और वो नाराज नहीं हैं। बताया जा रहा है कि इस बैठक में अवैध खनन को लेकर सिंधिया समर्थक विधायकों द्वारा की गई टिप्पणी को भी डॉ गोविंद सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने रखा है। गोविंद सिंह ने सिंधिया समर्थक विधायक ओपीएस भदौरिया और रणवीर जाटव के बयानों पर आपत्ति जताई है।
प्रदेश अध्यक्ष को लेकर खींचतान
मध्यप्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर खींचतान जारी है। दिग्विजय सिंह खेमे के सक्रिय होने के बाद अब कांग्रेस में एक बार फिर से गुटबाजी बढ़ गई है। वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया नाराज बताए जा रहे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया की नाराजगी के बीच उनके महाआर्यमन सिंधिया ने एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो के पोस्ट होने के बाद खबरें आईं की ज्योतिरादित्य सिंधिया नाराज हैं और उन्होंने पार्टी के सामने प्रदेश अध्यक्ष को लेकर दावा पेश किया है।
मध्यप्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर खींचतान जारी है। दिग्विजय सिंह खेमे के सक्रिय होने के बाद अब कांग्रेस में एक बार फिर से गुटबाजी बढ़ गई है। वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया नाराज बताए जा रहे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया की नाराजगी के बीच उनके महाआर्यमन सिंधिया ने एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो के पोस्ट होने के बाद खबरें आईं की ज्योतिरादित्य सिंधिया नाराज हैं और उन्होंने पार्टी के सामने प्रदेश अध्यक्ष को लेकर दावा पेश किया है।