MP News : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी(Mamata Banerjee) द्वारा महाकुंभ को मृत्यु कुंभ बताने पर केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया(Jyotiraditya Scindia) ने कहा, सनातन धर्म पर इससे बड़ी निंदा कोई नहीं हो सकती। धार्मिक पद्धति विचारधारा को इस तरह से कलंकित करना मैं मानता हूं उससे बुरी बात नहीं हो सकती। 50 करोड़ लोगों ने जाकर त्रिवेणी संगम में स्नान किया है, मैं स्वयं अपने आपको सौभाग्यशाली मानता हूं, संगम में जाकर स्नान किया है। उस स्थान को इस तरह से अपनी बातों से दूषित करना ठीक नहीं है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, बंगाल से या किसी दूसरे राज्य से टीका टिप्पणी करना आसान है, जब आप स्वयं भी नहीं गए हो और केवल राजनीतिक रोटियां सेक रहे हो। वे शुक्रवार को ग्वालियर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।