ग्वालियर

बड़े एक्शन की तैयारी में JUDA : सरकार से कहा- ग्वालियर मेडिकल छात्रों को पीटने वाले पुलिसकर्मियों को करें सस्पेंड, वरना…

जूडा की मांग है कि, जिन पुलिसकर्मियों ने छात्रों के साथ मारपीट की है, उन्हें सस्पेंड किया जाए।

ग्वालियरSep 15, 2022 / 01:33 pm

Faiz

बड़े एक्शन की तैयारी में JUDA : सरकार से कहा- ग्वालियर मेडिकल छात्रों को पीटने वाले पुलिसकर्मियों को करें सस्पेंड, वरना…

ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आईपीएस ऋषिकेश मीना के साथ बदसलूकी के मामले में पुलिस द्वारा मेडिकल छात्रों के साथ की गई मारपीट को लेकर अब जूडा विरोध में आ गया है। जूड़ा ने बड़ा एक्शन लेने की धमकी देते हुए सरकार को अल्टीमेटम दे डाला है। जूडा की मांग है कि, जिन पुलिसकर्मियों ने छात्रों के साथ मारपीट की है, उन्हें सस्पेंड किया जाए। उन्होंने कहा कि, अगर सरकार जल्द ही संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर कड़ा फैसला लेने की बात कही है। वहीं, सूत्रों की मानें तो जूडा इस मामले को लेकर बड़े पैमाने पर हड़ताल की तैयारी कर रहे हैं।

आपको बता दें कि, मंगलवार की रात CSP ऋषिकेश मीणा गश्त पर थे। इस दौरान मेडिकल कॉलेज रोड पर कुछ लड़के शराब के नशे में घूम रहे थे। सीएमपी ने जब उन्हें रोकने का प्यास किया तो वे कार लेकर मेडिकल कॉलेज के रविशंकर हॉस्टल में घुस गए। इसके बाद सीएसपी भी हॉस्टल में पहुंच गए। लेकिन, जैसे ही उनका वाहन हॉस्टल में दाखिल हुआ, हॉस्टल के अन्य छात्र बाहर निकल आए। छात्रों ने हॉस्टल में आईपीएस अधिकारी को बंधक बनाने की कोशिश की। यही नहीं, उनका मोबाइल, वायरलेस सेट और गाड़ी की चाबी भी छीन ली। इसपर भी छात्रों ने बस नहीं किया, उन्होंने सीएसपी का सरकारी वाहन के टायर पंचर कर दिये। पीएसओ ने जब इसका विरोध किया तो छात्रों ने पीएसओ के साथ मारपीट भी की।

 

यह भी पढ़ें- 12वीं पास युवाओं के लिए CRPF में नौकरी का मौका, 92 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी, जानिए प्रोसेस


पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर किया 6 छात्रों को गिरफ्तार

छात्रों द्वारा इतना हंगामा करने पर जैसे ही इस बात की जानकारी पुलिस महकमें को लगी तो एक साथ कई थानों की पुलिस फोर्स मेडिकल कॉलेज के रविशंकर हॉस्टल पहुंच गई। और गॉस्टल को चारों तरफ से घेर लिया। भारी संख्या में पहुंचे पुलिस बल ने हॉस्टल में सर्च ऑपरेशन चलाकर 6 से अधिक छात्रों को गिरफ्तार किया। सर्चिंग के दौरान कई सीनियर छात्र हॉस्टल की छत से भागते दिखाई दिये। जानकारी ये भी सामने आई है कि, इस दौरान पुलिस ने छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था। वहीं, अंदर गटर से दो टुकड़ों में मोबाइल, गाड़ी की चाबी पुलिस द्वारा बरामद की गई। इस मामले में GRMC मेडिकल कॉलेज के 10 छात्रों पर झांसी रोड थाने में केस भी दर्ज किया गया है।

 

3 साल की बच्ची से हैवानियत, देखें बवाल का वीडियो

Hindi News / Gwalior / बड़े एक्शन की तैयारी में JUDA : सरकार से कहा- ग्वालियर मेडिकल छात्रों को पीटने वाले पुलिसकर्मियों को करें सस्पेंड, वरना…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.