18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झपटमारों का गिरोह पकड़ा, 12 से ज्यादा वारदातों का खुलासा

चेन और मोबाइल लूटने वाला झपटमारों और खरीदारों का करीब 10 सदस्यों का गिरोह पुलिस ने पकड़ा है। बदमाशों से शुरुआती पूछताछ में करीब 12 चेन और मोबाइल लूटों का खुलासा हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Gaurav Sen

Nov 02, 2016

arrest

arrest

ग्वालियर.
चेन और मोबाइल लूटने वाला झपटमारों और खरीदारों का करीब 10 सदस्यों का गिरोह पुलिस ने पकड़ा है। बदमाशों से शुरुआती पूछताछ में करीब 12 चेन और मोबाइल लूटों का खुलासा हुआ है। लुटेरों से करीब 5 चेन और मोबाइल फोन भी मिल गए हैं। झपटमारों से लूट का सामान खरीदने वाले भी पकडे़ गए हैं। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए झपटमार पहली बार शिकंजे में आए हैं। इससे पहले किसी अपराध में शामिल नहीं थे, इसलिए पुलिस की पकड़ से बाहर थे। दो दिन पहले क्लू मिला शहर में ताबड़तोड़ झपटमारी करने वाला गैंग गोल पहाडि़या से संचालित हो रहा है। टिप पर पुलिस ने गैंग के दो मेंबर पकडे़ तो कडि़यां खुलती गईं। झपटमारों ने सिलसिलेवार चेन और मोबाइल लूट का खुलासा किया। झपटमार ने बताया कि लूटी गई चैन औने पौने दाम पर बेचते थे तो पुलिस लूट की चेन खरीदने वालों को भी उठा लाई।