ग्वालियर

MP News : अजब-गजब मामला! एमपी से लूटे हुए गहने यूपी के शौचालय में मिले, जानें पूरा मामला

Gwalior News : एमपी के ग्वालियर में बीते 31 जनवरी को लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था।एमपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एमपी के जेवरों को यूपी में जाकर बरामद किया है।

ग्वालियरMar 11, 2024 / 02:05 pm

Himanshu Singh

मध्यप्रदेश पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीते 31 जनवरी को मुनीम के साथ हुई लूटपाट में करोड़ो रूपए के गहने लूट लिए थे। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ सोने के जेवर बरामद कर लिए थे। बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई राज्यों में सर्च ऑपरेशन चलाया।जिसके बाद यूपी में एक आरोपी के घर के शौचालय से जेवर बरामद किए गए हैं।

 


मामला ग्वालियर के बागचीनी इलाके के कटबरी हनुमान मंदिर का है। जहां बीपी ज्वेलर्स के मालिक ने अपने मुनीम शैलू को तीन किलो से अधिक बजन के गहने जौरा और कैलारस के सराफा दुकानों के लिए भेजे थे।इसी बीच ताक लगाकर बैठे हाथियारों से लैस बदमाशों ने मुनीम और ड्राइवर से मारपीट कर गहने लूट कर भाग गए।जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जांच में पाया कि ड्राइवर ने ही अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर पूरी कहानी रची। पुलिस ने इस मामले में ड्राइवर रविंद्रपाल सहित चार लोगों को आरोपी बनाया है।
ये भी पढ़ें – Crime News : गाड़ी रिवर्स करते समय धक्का लगा तो बौखलाए युवक ने कर दी कमिश्नर की पिटाई

 


दो अन्य आरोपी विवेक यादव और सतेंद्र यादव फरार हो गए थे।पुलिस इनको ढूढ़ने का लगातार प्रयास कर रही थी।जिसके बाद पुलिस को लगा कि कहीं आरोपी जेवरों को गलाकर बदल ना लें। इसी को लेकर जगह-जगह पुलिस ने पीछा कर रही थी लेकिन कोई सुराग नहीं मिल रहा था। इसके बाद किसी तरह आरोपी सतेंद्र पुलिस के हत्थे चढ़ा और पुलिस उसे लेकर उसके खेत पहुं गई।जिसके बाद पुलिस ने खेत में खड़ी सरसों को कटवाया और फिर ट्रैक्टर से जुतवाया। फिर खबर मिली की सतेंद्र का पिता पहलवान फरार है। पुलिस को पहलवान पर शक हुआ और लगभग 20 दिनों बाद वह पुलिस की गिरफ्त में आया।तब कहीं जाकर पहलवान ने बताया कि गहनें शौचालय में हैं।पुलिस ने जेवरों को जब्त कर लिया और इस मामले में पहलवान को आरोपी बनाया है।

Hindi News / Gwalior / MP News : अजब-गजब मामला! एमपी से लूटे हुए गहने यूपी के शौचालय में मिले, जानें पूरा मामला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.