ग्वालियर। जेईई मैंस के रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। छात्रों को सुबह से ही रिजल्ट का इंतजार था और उनका इंतजार शाम को खत्म भी हो गया। छात्र अपना रिजल्ट http://Results.patrika.com पर देख सकते हैं। साइट पर नहीं आया है रिजल्ट जेईई की तैयारी कराने वाले कोचिंग संस्थान पिनेकल के संचालक अज्ञात गुप्ता ने बताया कि रिजल्ट की पूरी संभावना है कि वो आज ही घोषित किया जाएगा, लेकिन अभी तक वेबसाइट पर कोई रिजल्ट अपलोड नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि कोचिंग पर सुबह से काफी संख्या मेंं छात्र आ रहे हैं। रिजल्ट के लिए क्लिक करें- यह भी पढ़ें–JEE Advance के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 29 से, ऐसे करें तैयारी तो मिलेगी सक्सेस शहर के शिखर कोचिंग सेंटर की संचालक महेश कुर्मी ने बताया कि रिजल्ट को आज ही घोषित किया जाएगा और अभी तक इसे घोषित हों जाना चाहिए था। कोचिंग पर छात्रों की भीड़ है। आने वाले दो घंटों में संभवत: रिजल्ट वेबसाइट अपलोड हो जाएगा। जेईई एडवांस के रजिस्ट्रेशन 29से देश के टॉप आईआईटी और ट्रिपल आईटीएम इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए होने वाला जेईई एडवांस एग्जाम 22 मई को शहर के कई सेंटर में कंडक्ट होगा। परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन २९ अप्रैल से प्रारंभ हो जाएंगे।