(प्रतीकात्मक फोटो) ग्वालियर। 22 मई को हुए जेईई एडवांस परीक्षा का रिजल्ट आज(12 जून) को घोषित किया जाएगा। आईआईटी गुवाहाटी जेईई एडवांस की आसंरकी जारी कर चुकी है। संस्थान ने यह भी घोषणा की है कि परीक्षा का रिजल्ट आज सुबह 10 बजे डिक्लेयर कर दिया जाएगा। यह भी पढ़ें- एक गांव ऐसा जहां हर घर के पानी पर ताले का पहरा… परीक्षार्थी अपना रिजल्ट www.jeeadv.ac.पर देख सकते हैं। बता दें कि 5 जून को जेईई एडवांस की आंसरकी जारी की गई थी, जिस पर छात्र अपना फीडबैक भी भेज सकते हैं। यह भी पढ़ें- पॉउच वाला पानी पीते हैं तो हो जाइये सावधान! यह भी पढ़ें- गर्मियों की छुट्टियों मे यह करेंगे तो भविष्य में सफलता पक्की जेईई एडवांस परीक्षा का रिजल्ट 12 जून को आएगा, जिसके आधार पर फाइनल मैरिट बनाई जाएगी। इस मैरिट के आधार पर ही छात्रों को देश के विभिन्न आईआईटी संस्थानों और ट्रीपलआईटी कॉलेजों में दाखिला दिया जाएगा। बता दें कि 22 मई को जेईई एडवांस की परीक्षा देश भर में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें करीब 2 लाख छात्रों ने भाग लिया था। यह भी पढ़ें- काउंसलिंग में ग्वालियर के लोगों को ही नहीं मिला मौका यह भी पढ़ें- नीट का कटऑफ: 67 से 70 प्रतिशत के बीच रहने की उम्मीद ऐसे देखें रिजल्ट जेईई एडवांस का रिजल्ट देखने के लिए छात्र www.jeeadv.ac. पर लॉगइन कर सकते है। अपना स्कोर देखने के लिए यहां उन्हें अपना रजिस्टे्रशन नंबर, जन्मतिथि और अन्य आवश्यक सामग्री के मांगने पर फीड करना होगी।