आपको बता दें कि मंगलवार सुबह ग्वालियर शहर के जयारोग्य अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर के आईसीयू विभाग में आग लग गई थी। शॉर्ट सर्किट के चलते लगी आग के बाद ICU के अंदर अफरा-तफरी मच गई। मिली जानकारी के अनुसार, जिस समय वार्ड में आगजनी की घटना हुई, उस समय 10 गंभीर पेशेंट आईसीयू में भर्ती थे। जिसमें 6 वेंटिलेटर और 4 ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे। वहीं, घटना का अहसास होते ही, आईसीयू में सेवारत डॉक्टरों और मरीजों के अटेंडरों ने मिलकर अंदर भर्ती गंभीर मरीजों को आईसीयू के बाहर निकाला। साथ ही आईसीयू के अंदर मौजूद फायर एस्टिनगुर से आग बुझा दी।
यह भी पढ़ें- भाजपा के सदस्यता अभियान पर सियासत, दिग्विजय सिंह ने किसानों से कर दी बड़ी अपील
परिजन का आरोप
हालांकि, इस हादसे के बाद शिफ्टिंग के दौरान कांग्रेस नेता आजाद खान समेत आईसीयू में भर्ती कुल तीन मरीजों की मौत होने की जानकारी सामने आई है। मृतकों के परिजन का आरोप है कि आगजनी के दौरान मची अफरा तफरी में ऑक्सीजन न मिलने से उनके मरीजों की जान गई है। यह भी पढ़ें- रिश्वत नहीं दी तो नर्स ने नहीं कराई डिलीवरी, गर्भवती की बाथरूम में हो गई डिलीवरी, चोट लगने से नवजात की मौत
-अंबाह में रहने वाली 55 वर्षीय रजनी राठौर की मौत हुई।
-छतरपुर में रहने वाली 32 वर्षीय बाबू पाल की मौत हुई।
इन भर्ती मरीजों की मौत की खबर
-शिवपुरी में रहने वाले 63 वर्षीय कांग्रेस नेता आजाद खान की मौत हुई।-अंबाह में रहने वाली 55 वर्षीय रजनी राठौर की मौत हुई।
-छतरपुर में रहने वाली 32 वर्षीय बाबू पाल की मौत हुई।