ग्वालियर

IT RAID: त्रिशूल कंस्ट्रक्शन के दो ठिकानों पर छापा, तीन बैग दस्तावेज भर ले गई टीम

IT Raid: आयकर अधिकारियों ने मैरिज गार्डन में पार्क किए अपने वाहन, सुबह 7 से दोपहर 3.15 बजे तक चली कार्रवाई, सीआरपीएफ जवानों के साथ आकर तीन बैग दस्तावेज भरकर ले गई टीम

ग्वालियरDec 19, 2024 / 08:29 am

Sanjana Kumar

IT Raid: भोपाल में रियल एस्टेट कारोबारी त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक राजेश शर्मा के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीमों ने बुधवार की सुबह कार्रवाई प्रारंभ की। इसी कड़ी में इस कंपनी से जुड़े उपनगर ग्वालियर के कोटावाला मोहल्ला स्थित रामवीर सिकरवार के सती निवास पर भी सुबह 7 बजे रेड डाली गई और दोपहर 3.15 बजे टीमें कार्रवाई पूर्ण करके यहां से रवाना हो गई।
खास बात यह रही कि आयकर अधिकारियों की टीम ने अपने वाहन नजदीक बने सहयोग मैरिज गार्डन में पार्क किए। सीआरपीएफ जवानों के साथ आई आयकर विभाग की टीमें ने तीन बैग दस्तावेज भरकर अपने साथ ले गई। इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर मार्ग स्थित शिवा कंस्ट्रक्शन के गेस्ट हाउस पर भी आयकर विभाग की टीमें कार्रवाई करने पहुंची थीं, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई।


लडक़ा लेकर गया दस्तावेज के बैग


आयकर विभाग की टीमों के सुबह यहां पहुंचते ही कोटावाला मोहल्ले में खलबली मच गई थी। टीमों ने छापेमारी में दस्तावेज के साथ मोबाइल भी जब्त कर लिए थे। बताया जाता है कि रात में ही रामबीर सिकरवार घर पहुंचे थे और सुबह आयकर विभाग की टीमों ने दबिश कर दी। आयकर विभाग की टीमों ने जिन बैग्स में दस्तावेजों को सीज किया था, उन्हें भी परिवार से जुड़ा एक लडक़ा ही लेकर गया।


अरे, ये आयकर के अधिकारी थे!


सहयोग गार्डन में वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा है। ऐसे में वहां दूसरे वाहन भी खड़े हैं। इनके साथ ही सुबह के समय आयकर विभाग के वाहन भी यहां आकर खड़े हो गए। जब आयकर विभाग की टीमें दोपहर 3.15 बजे यहां से वापिस जाने लगीं तब गार्डन संचालक को मालूम पड़ा कि ये आयकर विभाग की गाडिय़ां थीं। संचालक का कहना था कि हम तो यही समझे कि जिनके यहां शादी हैं, आगरा से उनके कोई रिश्तेदारों की गाडिय़ां हैंं।
ये भी पढ़ें: IT Raids: तीन बिल्डरों के 52 ठिकानों पर छापा, भोपाल-ग्वालियर-इंदौर में बड़ी कार्रवाई

संबंधित विषय:

Hindi News / Gwalior / IT RAID: त्रिशूल कंस्ट्रक्शन के दो ठिकानों पर छापा, तीन बैग दस्तावेज भर ले गई टीम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.