खास बात यह रही कि आयकर अधिकारियों की टीम ने अपने वाहन नजदीक बने सहयोग मैरिज गार्डन में पार्क किए। सीआरपीएफ जवानों के साथ आई आयकर विभाग की टीमें ने तीन बैग दस्तावेज भरकर अपने साथ ले गई। इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर मार्ग स्थित शिवा कंस्ट्रक्शन के गेस्ट हाउस पर भी आयकर विभाग की टीमें कार्रवाई करने पहुंची थीं, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई।
लडक़ा लेकर गया दस्तावेज के बैग
आयकर विभाग की टीमों के सुबह यहां पहुंचते ही कोटावाला मोहल्ले में खलबली मच गई थी। टीमों ने छापेमारी में दस्तावेज के साथ मोबाइल भी जब्त कर लिए थे। बताया जाता है कि रात में ही रामबीर सिकरवार घर पहुंचे थे और सुबह आयकर विभाग की टीमों ने दबिश कर दी। आयकर विभाग की टीमों ने जिन बैग्स में दस्तावेजों को सीज किया था, उन्हें भी परिवार से जुड़ा एक लडक़ा ही लेकर गया।
अरे, ये आयकर के अधिकारी थे!
सहयोग गार्डन में वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा है। ऐसे में वहां दूसरे वाहन भी खड़े हैं। इनके साथ ही सुबह के समय आयकर विभाग के वाहन भी यहां आकर खड़े हो गए। जब आयकर विभाग की टीमें दोपहर 3.15 बजे यहां से वापिस जाने लगीं तब गार्डन संचालक को मालूम पड़ा कि ये आयकर विभाग की गाडिय़ां थीं। संचालक का कहना था कि हम तो यही समझे कि जिनके यहां शादी हैं, आगरा से उनके कोई रिश्तेदारों की गाडिय़ां हैंं।