ग्वालियर

Indian Railways: जबलपुर रेल मंडल ने कैंसिल कर दी ट्रेनें, रक्षाबंधन पर घर जा रहे तो देखें लिस्ट

Indian Railways Cancelled Trains: भारतीय रेलवे ने नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेनों को अस्थायी रूप से अगस्त व सितंबर में कुछ दिनों के लिए निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।

ग्वालियरAug 14, 2024 / 12:18 pm

Astha Awasthi

Indian Railways Cancelled Trains

Indian Railways Cancelled Trains: रक्षाबंधन पर घर जाने का प्लान बना रहे तो ये खबर आपके काम की है। पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत जबलपुर रेल मंडल ने सितंबर तक कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। कटनी मुड़वारा-बीना खंड में दमोह स्टेशन पर तीसरी लाइन का कार्य किया जा रहा है।
इस दौरान नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेनों को अस्थायी रूप से अगस्त व सितंबर में कुछ दिनों के लिए निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। ट्रेन 20847 दुर्ग-जमू एक्सप्रेस 4 व 10 सितंबर को रद्द रहेगी। ट्रेन 20848 दुर्ग एक्सप्रेस 6 व 13 सितंबर को रद्द रहेगी। ट्रेन 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 30 अगस्त, 6, 10 व 13 सितंबर को रद्द रहेगी।

ये भी पढ़ें: Vande Bharat: 2 राज्यों के यात्रियों की हो गई बल्ले-बल्ले, ‘वंदे भारत स्लीपर ट्रेन’ का रूट तय


इन ट्रेनों का होगा मार्ग परिवर्तन

ट्रेन 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस 31 अगस्त, 7, 11 व 14 सितंबर को रद्द रहेगी। वहीं 12823 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 31 अगस्त व 9 सितंबर को नरकटियागंज-कटनी-सतना-ओहन-झांसी, 12824 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस 8 और 10 सितंबर को झांसी-ओहन-कटनी-नरकटियागंज, 11449 जबलपुर-श्री वैष्णो देवी धाम कटरा एक्सप्रेस 3 सितंबर को नरकटियागंज-कटनी-सतना-ओहन-झांसी, ट्रेन 11450 श्री वैष्णो देवी धाम कटरा -जबलपुर 11 सितंबर को अपने वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- ओहान- सतना- कटनी, 22168 निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस 9 सितंबर को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-ओहन-कटनी-नरकटियागंज, ट्रेन 22167 सिंगरौली-निजामुद्दीन 4 व 8 सितंबर को नरकटियागंज- कटनी- सतना-ओहन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी,गाड़ी संया 20808 अमृतसर-विशाखापट्टनम 4 व 11 सितंबर को झांसी-ओहन- सतना- कटनी- नरकटिया गंज होकर संचालित की जाएगी।

हमसफर में 16 को लगेगा अतिरिक्त एसी-3 कोच

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली ट्रेन दुर्ग-निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस में एक एसी-3 कोच की सुविधा अस्थायी रूप से एक फेरे के लिए दी जा रही है।
यह सुविधा दुर्ग-निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस में 16 अगस्त को तथा निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस में 17 अगस्त को उपलब्ध रहेगी। इस कोच के लगने से ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को बर्थ की सुविधा मिल जाएगी।

Hindi News / Gwalior / Indian Railways: जबलपुर रेल मंडल ने कैंसिल कर दी ट्रेनें, रक्षाबंधन पर घर जा रहे तो देखें लिस्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.