त्योहारी सीजन में रेलवे ने यात्रियों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। बता दें कुछ दिनों पहले रेलवे ने पलवल स्टेशन संधारण कार्य के कारण 50 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया था। बाद में निर्णय में संशोधन कर सभी ट्रेनों को बहाल कर दिया था। इसके बाद रेल यात्रियों को मिली राहत एक बार फिर मुश्किल में डाल रही है।
इन ट्रेनों को किया 5 से 17 सितंबर तक रद्द
11901/11902 वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी-आगरा कैंट (अप/डाउन)
11807/11808 वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी-आगरा कैंट (अप/डाउन)
आगरा तक जाएंगी ये ट्रेनें
12319 कोलकाता – ग्वालियर आगरा छावनी 11 सितंबर
12320 ग्वालियर – कोलकाता आगरा छावनी 12 सितंबर
19665 खजुराहो -उदयपुर सिटी आगरा छावनी 7 से 17 सितंबर (आगरा तक आएगी)
19666 उदयपुर सिटी- खजुराहो आगरा छावनी 5 से 15 सितंबर (आगरा तक आएगी)
22547 ग्वालियर -साबरमती आगरा छावनी 7,8,11,14 व 15 सितंबर
22548 साबरमती -ग्वालियर आगरा छावनी 6,7,10,13,14 सितंबर
12161 लोक मान्य तिलक टर्मिनस -आगरा छावनी ग्वालियर 6 व 13 सितंबर
12162 आगरा छावनी -लोक मान्य तिलक टर्मिनस ग्वालियर 7 व 14 सितंबर
इन ट्रेनों के रूट डॉयवर्ट
12138 फिरोजपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस 5 सितंबर को गाजियाबाद – मितावली- आगरा किला-बयाना- सोगरिया- रुठियाई जंक्शन- बीना।
12618 निजामुद्दीन -एरणाकुलम 6 सितंबर
18238 अमृतसर-कोरबा 5 से 12 सितंबर तक मेरठ नगर -खुर्जा – मितावली -आगरा किला -बयाना – सोगरिया – रुठियाई जं.- बीना।
12708 निजामुद्दीन- तिरुपति 6,8 व 11 सितंबर को पलवल-मथुरा – बयाना- सोगरिया- रुठियाई जं.- बीना।
12644 निजामुद्दीन- तिरुवनंतपुरम सेंट्रल 6 सितंबर,
12808निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम 5,6,7,9,10 व 12 सितंबर
09322 श्री माता वैष्णो देवी कटरा -डॉ अबेडकर नगर 5,8,10 व 12 सितंबर, – 12630 निजामुद्दीन -यशवंतपुर जंक्शन 6 सितबर,
12616 नई दिल्ली -डॉ एमजी रामचंद्रन सेंट्रल 5 से 12 सितंबर,
19054 मुजफरपुर जंक्शन- सूरत इटावा – भिंड -ग्वालियर 8 व 15 सितबर,
15045 गोरखपुर जंक्शन-ओखा 5 व 12 सितंबर,
12707 तिरुपति-निजामुद्दीन 13 व 16 सितंबर को बीना-रूठीयाई जं.-सोगरिया-बयाना -मथुरा जं.-पलवल
09321 डॉ अबेडकर नगर – श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा 7,9,11,14,16 सितंबर,
12803 विशाखापट्टनम -निजामुद्दीन 13 सितंबर,
20807 विशाखापट्टनम -अमृतसर न्यू कटनी जंक्शन.-मानिकपुर जंक्शन-प्रयागराज -गोविन्दपुरी जंक्शन-टुंडला-गाजियाबाद जंक्शन-नई दिल्ली 13 सितंबर
18237 कोरबा – अमृतसर बीना-रूठीयाई जं.-सोगरिया-बयाना-आगरा किला-मितावली-मेरठ नगर 13 से 16 सितंबर
12625 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल -नई दिल्ली 12 सितंबर को बीना-रूठीयाई जं.-सोगरिया-बयाना-आगरा किला-मितावली-गाजियाबाद जं
19053 सूरत -मुजफरपुर जंक्शन को ग्वालियर-भिंड-इटावा 6 व 13 सितंबर,
15046 ओखा -गोरखपुर जंक्शन 8 व 15 सितंबर