ग्वालियर

Indian Railway: फिर से चलेंगी कैंसिल ट्रेनें, लेकिन रेलवे ने बदल दिए रूट, यहां देखें लिस्ट

Indian Railway: रेलवे ने नॉन-इंटरलॉकिंग कार्यों के कारण कुछ ट्रेनों को रद्द किया था, लेकिन अब फिर से चलेंगी…..

ग्वालियरSep 15, 2024 / 01:18 pm

Astha Awasthi

Indian Railway

Indian Railway: आने वाले दिनों में अगर आप ट्रेन से सफर करने वाले है तो पहले इस खबर को पढ़ लीजिए। यात्रियों को जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल के बाद रेलवे स्टेशन पर कट/ कनेक्शन वर्क व रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के उद्देश्य से नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है।
इस कार्य के कारण बाद स्टेशन पर रेलवे ने नॉन-इंटरलॉकिंग कार्यों के कारण कुछ ट्रेनों को रद्द किया था। जिन्हें अब रेलवे ने परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है।

ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी, 5 हजार तक बढ़ेंगे किस्त के रुपए


यह रहेगा ट्रेनों का रूट और शेड्यूल

● 12189 ट्रेन 15 सितंबर : जबलपुर-निजामुद्दीन आगरा छावनी -मथुरा- निजामुद्दीन आगरा छावनी-मितावली-गाजियाबाद -निजामुद्दीन

● 12190 ट्रेन 16 सितंबर : निजामुद्दीन – जबलपुर निजामुद्दीन-मथुरा जं.-आगरा छावनी निजामुद्दीन -गाजियाबाद -मितावली -आगरा छावनी
● 12716 ट्रेन 15 सितंबर : अमृतसर – नांदेड पलवल-मथुरा- आगरा छावनी, मथुरा-अछनेरा-बिचपुरी- आगरा छावनी

● 20172 ट्रेन 16 सितंबर : निजामुद्दीन-रानी कमलापति पलवल-मथुरा जं.- आगरा छावनी मथुरा -अछनेरा -बिचपुरी- आगरा छावनी

● 20171 ट्रेन 15 व 16 सितंबर : रानी कमलापति – निजामुद्दीन आगरा छावनी-मथुरा- पलवल आगरा छावनी-बिचपुरी-अछनेरा- मथुरा,
● 12807 ट्रेन 14 व 15 सितंबर : विशाखापत्तनम – निजामुद्दीन आगरा छावनी-मथुरा- पलवल आगरा छावनी.-बिचपुरी-अछनेरा – मथुरा

● 12645 ट्रेन 14 सितंबर : एर्नाकुलम – निजामुद्दीन आगरा छावनी-मथुरा – पलवल आगरा छावनी-बिचपुरी-अछनेरा- मथुरा मार्ग से गुजरेगी।

Hindi News / Gwalior / Indian Railway: फिर से चलेंगी कैंसिल ट्रेनें, लेकिन रेलवे ने बदल दिए रूट, यहां देखें लिस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.