मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अनुसार, इस केकेगिरी के दर्शकों के लिए ईस्ट गैलरी में सीट रिजर्व रहेंगी। टिकट ऑनलाइन ही लिया जा सकेगा। एक दर्शक एक ही टिकट खरीद सकेगा। टिकट की ऑनलाइन बिक्री 17 सितंबर की सुबह 11 बजे से शुरु होकर 19 सितंबर सुबह 11 बजे तक जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें- Indian Railway : रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें, जनशताब्दी समेत कई को शॉर्ट टर्मिनेट भी किया, देखें लिस्ट
ऐसे बुक करें अपना टिकट
हालांकि, इसके बीच निर्धारित कोटे के टिकट खत्म हो जाते हैं तो ये बिक्री तभी समाप्त कर दी जाएगी। दिव्यांगजनों के लिए टिकट की कीमत 300 रुपए है। दिव्यांगजन के लिए बैठक व्यवस्था नार्थ-ईस्ट गैलरी में होगी। टिकट वेबसाइट insider.in या मोबाइल एप्लिकेशन Insider.in पर बुक किए जा सकते हैं। कीमतों में सभी टैक्स और कोरियर खर्च शामिल है। यह भी पढ़ें- फेमस होने का जुनून जान से कीमती, रील बनाने के लिए उफनती नदी में डाल दी मोटरसाइकिल, Video Viral