ग्वालियर

Ind VS Ban T20 Match: बैटिंग पिच शानदार, कोच ने बताया कितना बन सकता है स्कोर !

Ind VS Ban T20 Match: मैच के दौरान बारिश के लिए पूरी व्यवस्था कर ली गई है। 4 सुपर सोपर मशीन और एक हीटिंग मशीन को मंगा लिया गया है…..

ग्वालियरOct 03, 2024 / 11:37 am

Astha Awasthi

Ind VS Ban T20 Match

Ind VS Ban T20 Match: शंकरपुर स्थित माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम का यह पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होगा जो 6 अक्टूबर को खेला जाएगा। टी-20 क्रिकेट मैच के लिए दोनों ही टीमों के खिलाड़ी बुधवार को ग्वालियर पहुंचे। अलग-अलग विमान से ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचे खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा के बीच होटल पहुंचाया गया।भारत-बांग्लादेश टीम 3 दिन शंकरपुर स्थित माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम पर प्रैटिक्स करेंगी। प्रैटिक्स डे और नाइट में दो सेशन में होगा।

14 साल बाद मैच देखने को मिलेगा

गुरुवार को बांग्लादेश टीम दोपहर 1 से 4 बजे तक, भारतीय टीम शाम 5 से रात 8 बजे तक प्रैटिक्स करेगी। प्रैटिक्स के लिए विकेट तैयार कर दिए गए हैं। एमपीसीए के चीफ कोच मनोहर जामले के अनुसार, टी-20 मैच के लिए बैटिंग पिच बनाई गई है, जिससे दर्शकों को रनों की बारिश देखने को मिले। 180 से 200 रन तक स्कोर खड़ा होने की संभावना है। ओस के कारण आउट फील्ड थोड़ी धीमी को सकती है, लेकिन ग्वालियर के दर्शकों को 14 साल बाद एक अच्छा मैच देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों को नवरात्रि पर मिलेगी बड़ी खुशखबरी, आ गया अपडेट!


हिन्दू महासभा के नेता किए जाएंगे नजरबंद

हिंदु महासभा और उसके समर्थक संगठनों ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ दुर्व्यवहार का हवाला देकर इन संगठनों ने गुरुवार को बांग्लादेश की टीम का पुतला जलाने की चेतावनी देकर पुलिस की परेशानियां और बढाई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है मैच का विरोध करने वाले कुछ लोग तो पहचाने गए हैं, बाकी की गिनती की जा रही है। मैच के आयोजन में हरकत नहीं करने की समझाशइ दी जा रही है। यह नहीं माने तो इन्हें नजर बंद किया जाएगा या कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कप्तान यादव दोपहर में आए, कोच आएंगे आज

बुधवार सुबह 8.05 बजे बेंगलुरू की लाइट से जीतेश शर्मा, रवि विश्नोई, मंयक यादव, अभिषेक शर्मा और रियान पराग आए। हर्षित राना व अर्शदीप सिंह दोपहर 12 बजे दिल्ली लाइट से यहां पहुंचे। दोपहर 2.15 बजे मुंबई लाइट से कप्तान सूर्य कुमार यादव व हार्दिक पांडया, शाम 4.30 बजे दिल्ली लाइट से जबकि रिंकू सिंह, नीतेश कुमार रेड्डी पहुंचे। गुरुवार दोपहर 12 बजे दिल्ली से आने वाली लाइट से कोच गौतम गंभीर, वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन और शिवम दुबे ग्वालियर पहुंचेंगे।

4 सुपर सोपर मशीन और हीटिंग मशीन भी मंगाई

आसमान साफ होने और तेज धूप निकलने से आयोजकों के चेहरे खिल गए हैं। हालांकि मैच के दौरान बारिश के लिए पूरी व्यवस्था कर ली गई है। 4 सुपर सोपर मशीन और एक हीटिंग मशीन को मंगा लिया गया है। मैदान को पानी से बचाने के लिए कवर भी तैयार है। बारिश होने पर समय रहते मैदान को सुखा तैयार कर लिया जाएगा।

Hindi News / Gwalior / Ind VS Ban T20 Match: बैटिंग पिच शानदार, कोच ने बताया कितना बन सकता है स्कोर !

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.