दर्शक मोबाइल फोन, चाबी और पर्स भी स्टेडियम में नहीं जा सकेंगे। चैकिंग प्रक्रिया में लोगों का वक्त खराब नहीं हो इसलिए दोनों टीम के बीच टॉस होने से 2.30 घंटे पहले दर्शकों की स्टेडियम में एंट्री शुरू होगी।
4 गांव का रास्ता बंद
मैच की वजह से रविवार को रेशमपुरा, बरां गांव, थरा और शंकरपुर गांव के लोगों की परेशानी बढ़ेगी। दरअसल इन चारों गांव के रास्ते स्टेडियम के रास्ते से जुड़े हैं। यहां से लोगों और वाहनों की आवाजाही नहीं होगी इसलिए रविवार को चारों गांव के इन रास्तों को पुलिस बंद रखेगी। सिर्फ शंकरपुर गांव के लोगों को यातायात नगर के रास्ते आने दिया जाएगा।
तीन प्वाइंट पर होगी चैकिंग
ग्वालियर के माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में आने वालों को पुलिस तीन प्वाइंट पर चैक करेगी। मेनगेट से करीब 500 मीटर की दूरी पर पुलिस टिकट चैक करेगी। उसके बाद मेनगेट पर टिकट धारक की चैकिंग होगी और स्टेंड के मेनगेट पर टिकट का क्यूआर कोड चैक होगा।
12 पार्किंग में खड़े होंगे 11 हजार वाहन
स्टेडियम से करीब 500 मीटर की दूसरी वाहन पार्किंग का इंतजाम किया है। इसमें 6 पार्किंग स्टेडियम के नार्थ (पुरानी छावनी) और 6 पार्किंग स्थल साऊथ (गोल पहाडिय़ा छोर) पर तय किए गए हैं।
इनमें नार्थ जोन की पार्किंग में 6534 वाहन और साऊथ पार्किंग में कुल 4521 वाहन पार्क होंगे। गेट नंबर एक तक सिर्फ दोनों टीम और वीआइपी वाहन जाएंगे। ये वाहन गेट नंबर के पास खेत में पार्क होंगे।
ऐसे रहेगी स्टेडियम के अंदर और बाहर की सुरक्षा
-बहोडापुर ,मोतीझील के अलावा बेला की बावडी और निरावली से भारी वाहन नहीं आएंगे।
-शंकरपुर, सिगौरा गांव से न वाहन आएंगे न लोग पैदल आएंगे।
-स्टेडियम की पिछली बाउंड्री पर पुलिस टीम मैच के दौरान लगातार पैट्रोलिंग करेगी। यहां वाहन और लोगों की एंट्री नहीं होगी।
किस टीम का सफर लंबा
होटल से स्टेडियम तक पहुंचने के लिए बांग्लादेश से भारतीय टीम को ज्यादा लंबा रास्ता तय करना पड़ेगा। बांग्लादेश की टीम होटल रैडीसन से स्टेडियम तक पहुंचने के लिए 11.1 किलोमीटर का रास्ता तय करेगी। जबकि भारतीय टीम को ऊषा किरण पैलेस से शंकरपुर स्टेडियम तक पहुंचने के लिए 23.8 किलोमीटर का रास्ता तय करना पड़ेगा।