इस संबंध में बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर 6 अक्टूबर को होने वाले भारत बांग्लादेश के बीच मैच का विरोध जतताते हुए रविवार को शहर में प्रदर्शन का ऐलान किया है। हालांकि, नीरज दौनेरिया ने इस बात खुलासा नहीं किया है कि वो कल मैच के दौरान किस तरह विरोध दर्ज कराएंगे। हालांकि, उन्होंने ये जरूर स्पष्ट किया कि कल बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद विरोध जरूर करेगी।
यह भी पढ़ें- CM Helpline Number के नियम बदले, अब फर्जी शिकायत निकली तो शिकायतकर्ता की खैर नहीं, जानें नियम
क्यों हो रहा मैच का विरोध?
विरोध के कारण को लेकर दौनेरिया ने कहा कि भारत और बांग्लादेश का मैच इस समय होना ही नहीं चाहिए था। बीसीसीआई ने ये मैच गलत समय पर आयोजित कराया है, इस समय बांग्लादेश के अंदर हिंदुओं के साथ बर्बरता हुई है। हमारी कई बहनों के साथ बलात्कार किए गए, हिंदुओं को वहां के पेड़ों और खंभों से बांधकर मारपीट की गई। इतनी बर्बरता के बारे में पहले कभी इतिहास के पन्नों पर दर्ज नहीं हुई, जितनी बांग्लादेश में हिंदुओं की हुई है। ऐसी बर्बरता के बावजूद बीसीसीआई ने बांग्लादेश के साथ मैच कराकर करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि देश के करोड़ों हिंदू जिम्मेदारों के इस निर्णय से आहत हैं। यह भी पढ़ें- एमपी में डिजिटल अरेस्ट : साइंटिस्ट से ठगे 71 लाख, CBI अफसर बनकर ऐसे बनाया शिकार