ग्वालियर।बहोड़ापुर पुलिस ने आधी रात को चौबीस बीघा में एक फ्लैट में रेड डालकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। मौके पर दो युवक दो महिलाओं के साथ पकड़े गए। कमरे में कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी मिली। एक महिला बिहार की, जबकि दूसरी मुरैना की है।
गिरोह करीब एक महीने से धंधा कर रहा था। आसपास के लोगों ने पुलिस को खबर दी, तब दबिश दी। दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
गुरूवार-शुक्रवार की रात कृष्णा अपार्टमेंट स्थित प्लैट में दो महिलाओं के साथ जितेन्द्र पाल निवासी शिवनगर पिन्टो पार्क और जितेद्र चौहान निवासी रायरू को पकड़ा है। जितेन्द्र किराए पर फ्लैट लेकर सपना उर्फ सायरा उर्फ खान बेगम के साथ मिलक सेक्स रैकेट का धंधा कर रहा था। सपना गरीब और असहाय लड़कियों को पैसों को लालच देकर देह व्यापार कराती है। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पकड़ी गई दोनों महिलाओं को पुलिस गवाह बनाएगी।
पुलिस को देख छत पर छिपे: पुलिस ने फ्लैट में दबिश दी तो दोनो युवक और महिलाएं छत पर जाकर छिप गए। पुलिस फ्लैट के अंदर तलाशती रही, लेकिन नहीं मिले। तभी पड़ोसियो ने चारों को छत पर ढूंढ निकाला। इसके बाद पुलिस भी वहां पहुंच गई और उन्हें पकड़कर थाने ले आई। पूछताछ की तो पति-पत्नी बताया। लेकिन कड़ाई करने पर सारा सच बयां कर दिया।
युवकों को जेल भेजा
मौके से दो युवक गिरफ्तार किए। उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया। जबकि उनकी साथी महिला को तलाश किया जा रहा है। मकान मालिक के खिलाफ भी 188 के तहत कार्रवाई होगी। आरएस परमार, टीआई बहोड़ापुर थाना
10 दिन से फ्लैट में रखा
बिहार की महिला का पिता ठेला लगाता है। वह घरों में झाड़ू पौछा करती थी। उसकी गरीबी का फायदा उठाकर पैसों का लालच देकर सपना उसे ग्वालियर लेकर आ गई। यहां लाकर उसे जितेन्द्र पाल के हवाले कर दिया। जितेन्द्र पिछले 10 दिनों से उससे देह व्यापार करवा रहा था।
2 हजार लेता और 300 रूपए देता
जितेन्द्र ग्राहकों को फ्लैट पर ही बुलाकर पिछले कई महीनों से देह व्यापार करवा रहा था। पूछताछ में बिहार की महिला ने पुलिस अधिकारिओं बताया जितेन्द्र ग्राहकोंं से 2 से 3 हजार रूपए वसूल करता और उसे एक ग्राहक के सिर्फ 300 रूपए देता था।
बिना आईडी के दिया फ्लैट
जिस फ्लैट में सेक्स रेकेट चल रहा था वह प्रवीन त्रिपाठी का है। पुलिस को कहना है उन्होंने बिना आइडी लिए जितेन्द्र को फ्लैट किराए पर दिया था। पुलिस उन पर भी कार्रवाई करेगी। चौबीस बीघा में कई ऎसे फ्लेटों में लोग रह रहे हैं जिन्होंने बिना आईडी के फ्लैट ले रखे हैं।