ग्वालियर

IMD Weather: मौसम विभाग का अनुमान, 23 दिसंबर से बारिश के आसार

IMD Weather Update: 23 से 24 दिसंबर के बीच शहर में बारिश के आसार हैं। बारिश थमने के बाद कड़ाके की सर्दी की दस्तक हो सकती है।

ग्वालियरDec 22, 2024 / 10:36 am

Astha Awasthi

IMD Weather Update

IMD Weather Update: पूरे मध्यप्रदेश में मौसम तेजी से बदल रहा है। ग्वालियर शहर में जम्मू-कश्मीर में 27 दिसंबर को नया पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है, इसके असर से राजस्थान में एक चक्रवातीय घेरा बन रहा है। इससे ग्वालियर-चंबल संभाग के मौसम में बदलाव आएगा। 23 से 24 दिसंबर के बीच शहर में बारिश के आसार हैं।
बारिश थमने के बाद कड़ाके की सर्दी की दस्तक हो सकती है। कोल्ड डे, शीतलहर का सामना करना पड़ सकता है। इस बार का सर्दी का जो दौर आएगा, उसमें कड़ाके की सर्दी होने वाली है। 22 व 23 दिसंबर को शहर में हल्के से मध्यम कोहरा छाएगा।

कम दबाव के कारण हवा लाएगी नमी

● बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इसका असर तमिलनाडु में रहेगा, लेकिन इसकी वजह से हवा का रुख दक्षिण होगा, जिससे हवा में नमी आएगी।
● 27 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है, वह काफी मजबूत है, जिससे राजस्थान में चक्रवातीय घेरा बन रहा है। यह घेरा ग्वालियर चंबल संभाग पर आकर कमजोर पड़ेगा, जिससे बारिश की संभावना गई है।
● पश्चिमी विक्षोभ से कश्मीर में भारी बर्फबारी होगी। इसके गुजर जाने के बाद हवा का रुख उत्तर से होगा। बर्फीली हवा की वजह से दिन व रात के तापमान में गिरावट आएगी।

ये भी पढ़ें: बिजली उपभोक्ताओं को राहत, सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कम आएगा ‘बिजली बिल’


कोहरे से दृश्यता रही 50 मीटर से नीचे

शनिवार को शहर में घना कोहरा छाया, शहर के बाहर दृश्यता 50 मीटर से नीचे रही। कोहरे से सड़क पर वाहनों की रतार थम गई। सुबह कोहरे की वजह से तेज धूप नहीं निकल सकी। इससे सर्दी का अहसास रहा।
दोपहर में आसमान साफ होने पर धूप तेज निकली, जिससे सर्दी से हल्की राहत मिल गई। अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 0.3 डिग्री सेल्सियस कम रहा। न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 0.1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।

Hindi News / Gwalior / IMD Weather: मौसम विभाग का अनुमान, 23 दिसंबर से बारिश के आसार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.