दरअसल, इमरती देवी गुरुवार को डबरा में भाजपा का जनपद अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद देने पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी चर्चा की। तभी बातों ही बातों में उनकी जुबान फिसल गई। भावनाओं में आकर उन्होंने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बता डाला। मीडिया से की गई बातचीत के वीडियो इसी के बाद से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें- सरकारी कॉलेज में BSC-BA के छात्रों के बीच खुलेआम चल रही थी नकल, सामूहिक नकल का वीडियो वायरल
पहले भी कई बार बयानों से चर्चा में आ चुकी हैं इमरती देवी
ये बात तो सभी जानते हैं कि, इमरती देवी अपने बयानों को लेकर आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं। यानी ये कोई पहला मौका नहीं है कि, जब इमरती देवी की जुबान फिसली हो। वो इससे पहले भी कई बार अपने बयानों को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं।