ग्वालियर

लोक सभा चुनाव से पहले इमरती देवी का बड़ा बयान, ‘कांग्रेस खत्म’….

लोक सभा चुनाव अभी दूर हैं, लेकिन प्रदेश के नेता चुनाव लड़ने की इच्छा अभी से जताने लगे हैं। ग्वालियर के डबरा सीट से विधायक रहीं पूर्व मंत्री इमरती देवी ने भी लोक सभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है…

ग्वालियरFeb 04, 2024 / 07:50 am

Sanjana Kumar

लोक सभा चुनाव अभी दूर हैं, लेकिन प्रदेश के नेता चुनाव लड़ने की इच्छा अभी से जताने लगे हैं। ग्वालियर के डबरा सीट से विधायक रहीं पूर्व मंत्री इमरती देवी ने भी लोक सभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। यही नहीं उन्होंने चुनाव से पहले ही कांग्रेस पार्टी को लेकर बड़ा दावा भी किया है.. पढ़ें पूरी खबर…

दरअसल पूर्व मंत्री इमरती देवी ने लोक सभा चुनाव को लेकर कहा है कि वे पार्टी चाहे उन्हें जिस एससी सीट से चुनाव लडऩे मैदान में उतारे, वे उस सीट से चुनाव लडऩे को तैयार हैं। महाराज के लिए करूंगी प्रचार यही नहीं इमरती देवी ने ये भी कहा कि यदि महाराज सिंधिया ग्वालियर सीट से चुनाव लड़ेंगे तो वो टिकट वापस कर देंगी और अपने महाराज के लिए प्रचार करेंगी।

डबरा गैंग रेप को बताया फर्जी घटना

इमरती देवी ने पिछले दिनों डबरा में हुई गैंगरेप और लड़की को पुल से नीचे फेंके जाने की घटना को फर्जी बताया उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ, लड़की झूठ बोल रही है। पुलिस ने भी तहकीकात की है, उन्होंने कहा कि ग्रामीण में ऐसा ही चल रहा है कि किसी को फंसाना है तो, उसके खिलाफ झूठी रिपोर्ट लिखवा दो, लेकिन हमें पुलिस पर भरोसा है वो गलत नहीं होने देगी।

किया ये दावा

अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली और चौंकाने वाली बात कहने वाली सिंधिया समर्थक मंत्री इमरती देवी ने कहा कि कांग्रेस अब खत्म हो चुकी है, वहां भगदड़ है, भाजपा मजबूत है इसलिए यहां सब जुड़ रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि जिस दिन महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी जाएंगे उस दिन वहां 10 हजार कांग्रेस नेता कार्यकर्ता भाजपा ज्वाइन करेंगे, इसी तरह डबरा में भी बहुत से लोग कांग्रेस छोडऩे के लिए तैयार बैठे हैं।

Hindi News / Gwalior / लोक सभा चुनाव से पहले इमरती देवी का बड़ा बयान, ‘कांग्रेस खत्म’….

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.