ग्वालियर

चुनाव से पहले इमरती देवी की बड़ी मांग, डबरा को जिला घोषित कर दो फिर चाहे टिकट ही मत देना

भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी बोलीं- डबरा जिला बनते ही राजनीति खत्म कर दूंगी।

ग्वालियरOct 18, 2023 / 07:54 pm

Faiz

चुनाव से पहले इमरती देवी की बड़ी मांग, डबरा को जिला घोषित कर दो फिर चाहे टिकट ही मत देना

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर राजनीतिक दलों द्वारा अधिक से अधिक मतदाताओं को लुभाने के लिए एक के बाद एक वादे भी किए जा रहे हैं। ऐसा ही एक वादा भाजपा की ओर से डबरा से प्रत्याशी बनाई गई इमरती देवी ने भी कर दिया है। दरअसल, बुधवार को भाजपा के बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुंची बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से डबरा को जिला बनवाने की मांग कर दी है। यही नहीं, अपने संबोधन में उन्होंने यहां तक कह डाला कि भले ही इसके बाद उन्हें टिकट ही न दिया जाए तो भी कोई बात नहीं होगी। जिला बनते ही वो अपनी राजनीति तक खत्म कर देंगी।

 

आपको बता दें कि, गंवालियर संभाग में आने वाले डबरा में भाजपा का बूथ स्तर की कार्यकर्ता सम्मेलन चल रहा है। इस दो दिवसीय सम्मेलन में शामिल होने बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उपस्थित थे। इस दौरान इमरती देवी ने सिंधिया से डबरा को जिला बनवाने की मांग कर दी। उन्होंने कहा, महाराज डबरा को जिला बनवा दो। मुझे अब कोई और काम नहीं चाहिए। अगर मैं मर गई तो डबरा के लोग कहेंगे कि डबरा को जिला ज्योतिरादित्य सिंधिया और इमरती देवी ने बनवाया था। इस बार जिला बनवा दो, भले ही आगे मुझे टिकट दें या न दें। जिला बनते ही मैं अपनी राजनीति खत्म कर दूंगी।

 

यह भी पढ़ें- Voter ID नहीं है तब भी न लें टेंशन, इस तरह आप कर सकते हैं मतदान


डबरा से भाजपा कांग्रेस के ये हैं उम्मीदवार

आपको बता दें कि, भाजपा ने सिंधिया समर्थक इमरती देवी को डबरा से उम्‍मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने इस सीट से उनके सामने मौजूदा विधायक सुरेश राजे को ही टिकट दिया है। इस सीट पर जीते के लिए दोनों ही दल ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं।

Hindi News / Gwalior / चुनाव से पहले इमरती देवी की बड़ी मांग, डबरा को जिला घोषित कर दो फिर चाहे टिकट ही मत देना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.