दिनभर में ४४ रशीद काटी गईं और सभी से १६०० रुपए ही लिए गए। इस दौरान पूर्व पार्षद मनोज तोमर ने वहां मौजूद निगम अधिकारियों से कहा कि शहर में बाकी जगहों पर नए कनेक्शन के लिए ५०० रुपए की रशीद काटी जा रही है फिर यहां १६०० रुपए क्यों लिए जा रहे हैं। इस पर कर्मचारियों ने कहा कि सहायक यंत्री बीपी त्रिपाठी ने १६०० रुपए लेने के लिए कहा है।
वार्ड ५५ में शिविर लगाया गया था यहां पर लोगों से १६०० रुपए लिए गए इसमें से १२५० की रशीद दी गई। जनके पास रजिस्ट्री है उनसे ५०० रुपए लिए जा रहे हैं। लेकिन यह पूरा क्षेत्र नोटरी पर है इसलिए १२५० रुपए की रशीद काटी गई। ३५० रुपए जो अधिक लिए गए हैं वह शपथ पत्र और प्लंबर रिपोर्ट के लिए हैं। हमने क्षेत्र के ही एक व्यक्ति को नियुक्त कर दिया है जो कि सभी के शपथ पत्र और प्लंबर की रिपोर्ट बनाकर देगा।
बीपी त्रिपाठी, सहायक यंत्री पीएचई
बीपी त्रिपाठी, सहायक यंत्री पीएचई