ग्वालियर

रशीद काटी 1250 की और लोगों से लिए 1600 रुपए

शहर में अवैध नल कनेक्शनों को वैध करने की कार्रवाई की जा रही है। रविवार को पीएचई ने वार्ड 55 में लगाए कैंप के दौरान लोगों से 1600 रुपए लेकर 1250 रुपए की रशीद दी। इसको लेकर लोगों ने विरोध किया तो कर्मचारियों ने कहा कि अधिकारी के कहने पर ही अधिक रुपए लिए जा रहे हैं।

ग्वालियरJan 19, 2020 / 09:59 pm

Vikash Tripathi

रशीद काटी 1250 की और लोगों से लिए 1600 रुपए


पीएचई का वार्ड ५५ में शिविर लगाया गया। यहां नए नल कनेक्शन के लिए लोगों से १६०० रुपए पीएचई कर्मचारियों द्वारा लिए गए और उन्हें रशीद १२५० रुपए की दी इस पर कुछ लोगों ने आपत्ति की लेकिन कर्मचारियों ने कहा कि अधिकारियों ने १६०० रुपए वसूल करने के लिए ही कहा गया है।
दिनभर में ४४ रशीद काटी गईं और सभी से १६०० रुपए ही लिए गए। इस दौरान पूर्व पार्षद मनोज तोमर ने वहां मौजूद निगम अधिकारियों से कहा कि शहर में बाकी जगहों पर नए कनेक्शन के लिए ५०० रुपए की रशीद काटी जा रही है फिर यहां १६०० रुपए क्यों लिए जा रहे हैं। इस पर कर्मचारियों ने कहा कि सहायक यंत्री बीपी त्रिपाठी ने १६०० रुपए लेने के लिए कहा है।
वार्ड ५५ में शिविर लगाया गया था यहां पर लोगों से १६०० रुपए लिए गए इसमें से १२५० की रशीद दी गई। जनके पास रजिस्ट्री है उनसे ५०० रुपए लिए जा रहे हैं। लेकिन यह पूरा क्षेत्र नोटरी पर है इसलिए १२५० रुपए की रशीद काटी गई। ३५० रुपए जो अधिक लिए गए हैं वह शपथ पत्र और प्लंबर रिपोर्ट के लिए हैं। हमने क्षेत्र के ही एक व्यक्ति को नियुक्त कर दिया है जो कि सभी के शपथ पत्र और प्लंबर की रिपोर्ट बनाकर देगा।
बीपी त्रिपाठी, सहायक यंत्री पीएचई

Hindi News / Gwalior / रशीद काटी 1250 की और लोगों से लिए 1600 रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.