फिलहाल, पुलिस ने कारर्वाई करते हुए हथियार बनाने वाली फैक्ट्री से बने हुए हथियार, हथियार बनाने का रॉ मटेरियल समेत हथियार बनाने की मशीनरी जब्त कर ली है। साथ ही मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। हालांकि, कुछ अन्य आरोपी मौके से फरार भी हुए हैं, जिनकी तलाश शुरु कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- पेट की तकलीफ में मरीज के घर पर ही ऑपरेशन करने लगा झोलाछाप, आंते बाहर आने से महिला की मौत
धड़ल्ले से चल रहा था अवैध हथियार बनाने का कारोबार
ग्वालियर पुलिस ने देहात के बिलौआ थाना इलाके में बीती रात दबिश देकर हथियार बनाने की अवैध फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया है। मामले को लेकर एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा का कहना है कि, मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र में आने वाले रौरा गांव में अवैध हथियार बनाने की अवैद फैक्ट्री का भांडफोड़ किया है। पुलिस तफ्तीश में सामने आया कि, फैक्ट्री में खरगोन जिले के निमाड़ से आए कारीगर अवैध रूप से हथियार बनाने का काम करते हैं।
यह भी पढ़ें- 15 अगस्त तक 1 लाख नौकरियां देने वादा अधूरा, कमलनाथ बोले- ऐसे पवित्र दिन भी झूठी घोषणाएं करते हैं
छापामारी में मिली ये चीजें
एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा का ये भी कहना है कि, सूचना के आधार पर बताई फैक्ट्री में छापामारी के दौरान एक आदमी मिला, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक रायफल, दो पिस्टल, एक देशी कट्टा मिला, जिसे पुलसि ने जब्त कर लिया। पुलिस को फैक्ट्री में हथियार बनाने की मशीनें और अन्य सामग्री भी मिली, जिसे जब्त कर लिया गया है।