scriptनए सल में ट्रेन से कहीं जा रहे हैं तो जांच लें, टिकिट की है लंबी वेटिंग | If you are going somewhere by train in the new year, then check if the | Patrika News
ग्वालियर

नए सल में ट्रेन से कहीं जा रहे हैं तो जांच लें, टिकिट की है लंबी वेटिंग

कोरोना का असर कुछ कम होते ही लोग घूमने का प्रोग्राम बनाने में लग गए हैं। इसी के चलते अब नये वर्ष के लिए मुंबई, गोवा और जम्मू की ट्रेनों में अभी से लंबी- लंबी वेटिंग दिखने…

ग्वालियरDec 14, 2021 / 06:42 pm

रिज़वान खान

cms-1

नए सल में ट्रेन से कहीं जा रहे हैं तो जांच लें, टिकिट की है लंबी वेटिंग

ग्वालियर. कोरोना का असर कुछ कम होते ही लोग घूमने का प्रोग्राम बनाने में लग गए हैं। इसी के चलते अब नये वर्ष के लिए मुंबई, गोवा और जम्मू की ट्रेनों में अभी से लंबी- लंबी वेटिंग दिखने लगी है। इसमें कई यात्रियों ने 25 दिसंबर के बाद से ही अपने टिकट करा लिए हैं। इसके चलते अब इन दूसरे शहरों के टिकट आसानी से नहीं मिल पा रहे हैं। हर दिन ट्रेनों की वेटिंग भी बढऩे लगी है।

यह है ट्रेनों की स्थिति
– गोवा एक्सप्रेस में 25 से 28 दिसंबर तक स्लीपर में 80 तक और सेकंड एसी में 25 तक वेटिंग चल रही है।
– पंजाब मेल में 25 से 28 दिसंबर तक स्लीपर में 35 तक और सेकंड एसी में 8 तक वेटिंग मिल रही है।
– मंगला एक्सप्रेस में 25 से 28 दिसंबर तक स्लीपर में 40 तक और सेंकड एसी में 12 तक वेटिंग मिल रही है।
– झेलम एक्सप्रेस में 25 से 28 दिसंबर तक स्लीपर में 56 तक और सेकंड एसी में 22 तक वेटिंग मिल रही है।
– मालवा एक्सप्रेस में 25 से 28 दिसंबर तक स्लीपर में 58 तक और सेकंड एसी में 10 तक वेटिंग मिल रही है।

जम्मू की फ्लाइट अक्सर रहती है रद्द
ग्वालियर से जम्मू की फ्लाइट भी संचालित होती है, लेकिन पिछले कई दिनों से जम्मू की फ्लाइट अक्सर रद्द ही चल रही है। एक दो दिन आने के बाद यह रद्द हो जाती है। इसके चलते अब लोग ट्रेनों से ही आना जाना चाह रहे हैं।

पिछले वर्ष कोरोना के चलते ट्रेनें रही बंद
पिछले वर्ष 2020 में कोरोना के चलते लोग नये साल में कई भी आ जा नहीं सके। उस समय ट्रेनों के साथ फ्लाइटें भी बंद थीं, लेकिन अब एक बार फिर से ट्रेनों के साथ फ्लाइटें भी चल रही हैं। इसके चलते अब ट्रेनों में भीड़ होने लगी है।

Hindi News/ Gwalior / नए सल में ट्रेन से कहीं जा रहे हैं तो जांच लें, टिकिट की है लंबी वेटिंग

ट्रेंडिंग वीडियो