scriptग्वालियर को नंबर-1 बनाना है तो डवलप करना होगी नई सोच और आइडिया | If Gwalior made number-1, new thinking, idea will have to be developed | Patrika News
ग्वालियर

ग्वालियर को नंबर-1 बनाना है तो डवलप करना होगी नई सोच और आइडिया

-विदेश से शामिल हुए अप्रवासी उद्यमी ने की गाइडेंस देने की पेशकस-बाल भवन में हुई स्टार्टअप मीट

ग्वालियरOct 01, 2022 / 12:57 am

Dharmendra Trivedi

ग्वालियर को नंबर-1 बनाना है तो डवलप करना होगी नई सोच और आइडिया

ग्वालियर को नंबर-1 बनाना है तो डवलप करना होगी नई सोच और आइडिया

ग्वालियर। शहर के स्टार्टअप को नगर निगम और स्मार्ट सिटी ने अंतर राष्ट्रीय प्लेटफार्म उपलब्ध कराया है। यह युवाओं के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, अब शहर के युवा अपनी नई सोच के साथ नए स्टार्टअप स्थापित करके पूरी दुनिया में ग्वालियर की पहचान बना सकते हैं। और अगर ग्वालियर की पहचान को विश्व पटल पर बनाना है तो नई सोच डवलप करने के साथ ही नए आइडियाज पर भी काम करना होगा। कुछ नया और डिफरेंट होगा तभी दुनिया ग्वालियर की सोच को स्वीकार करेगी। यह बात बाल भवन में हुई स्टार्टअप मीट में अमेरिका में रहने वाले अप्रवासी भारतीय युवा उद्यमी ने कही।
शुक्रवार को नगर निगम के बालभवन में स्टार्टअप मीट-2022 का आयोजन हुआ। मीट में महापौर डॉ शोभा सिंह सिकरवार, गोदरेज इंडस्ट्रीज के एसोसिएट वाइस प्रसिडेंट अविनाश मिश्रा, निगमायुक्त किशोर कान्याल, स्मार्ट सिटी सीईओ नीतू माथुर और आईआईटीटीएम के डॉयरेक्टर प्रो. आलोक शर्मा सहित अन्य मौजूद थे। जबकि स्टार्टअप मीटर में बेल्जियम के ल्यूबिन शहर के डायरेक्टर इंडिया हाउस के ग्रीथ रॉबर्टस, अकेडमिक डीन प्रो. बर्ट वेन लॉय, अप्रवासी भारतीय संजीव त्रिपाठी के अलावा न्यू देहली शहरी विकास प्रबंधक आशीष वर्मा भी शामिल हुए।
साुबन फैक्ट्री का करें अवलोकन
गोदरेज के एसोसिएट वाइस प्रसिडेंट ने मीट में शामिल होने आए 50 स्टार्टअप के प्रतिनिधियों से कहा कि वर्तमान समय कंम्पटीशन का है। इसके साथ ही लागत का भी दबाव रहता है। इन सभी चुनौतियों के लिए तैयार करके स्टार्टअप स्थापित करें। अगर युवा उद्यमी चाहें तो वे मालनपुर स्थित एशिया की सबसे बड़ी और गोदरेज की साबुन फैक्ट्री का अवलोकन कर सकते हैं।
यह बोले अधिकारी
-नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल ने युवाओं से कहा कि शहर के युवाओं को अनुभव उपलब्ध कराने के लिए मीट का आयोजन किया गया है। युवा चाहें तो वे सीवर और वाटर के क्षेत्र में अच्छे स्टार्टअप बना सकते हैं। युवाओं को और बेहतर अनुभव दिलाने के लिए जल्द इंडस्ट्रीज मीट का भी आयोजन किया जाएगा।
-आईआईटीटीएम के डायरेक्टर प्रो. आलोक शर्मा ने कहा कि ग्वालियर में पर्यटन का स्कोप बहुत ज्यादा है, युवा नए स्टार्टअप लेकर आएं और विकास की नई राह पर चलें।
-ल्यूबिन सिटी से शामिल हुए ग्रीथ रॉबर्टस और अकेडमिक डीन प्रो.बर्ट वेन लॉय ग्वालियर के युवाओं के प्रजेंटेशन देखे, आइडियाज को सुना और मेहनत के साथ काम करने का संदेश दिया।
-बोस्टन से अप्रवासी भारतीय संजीव त्रिपाठी ने युवाओं से कहा कि अगर युवा नई सोच और नए आइडिया को डवलप करें तो वे अपनी ओर से गाइडेंस और प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के लिए तैयार हैं।

Hindi News / Gwalior / ग्वालियर को नंबर-1 बनाना है तो डवलप करना होगी नई सोच और आइडिया

ट्रेंडिंग वीडियो