ये क्या कह गए कलेक्टर…
भितरवार में वैक्सीनेशन की बैठक लेने के दौरान कलेक्टर कौशलेन्द्र सिंह कम वैक्सीनेशन होने को लेकर इस कदर नाराज हुए कि कर्मचारी-अधिकारियों को फांसी पर लटकाने की तक बात कह डाली। वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा न होने पर कलेक्टर कौशलेन्द्र सिंह ने बैठक में मौजूद कर्मचारी-अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए घर में जाओ, खेतों में जाओ, पैरों पर गिरो, 24 घंटे तक घर के बाहर खड़े होकर प्रार्थना करो लेकिन किसी भी हालत में 100 फीसदी वैक्सीनेशन होना चाहिए और अगर ऐसा नहीं हुआ तो दो दिन के अंदर टर्मिनेट और निलंबित कर दूंगा।
ये भी पढ़ें- फांसी लगाने से पहले वीडियो में बोला- ‘मेरी अर्थी तभी उठाना जब वो जेल चली जाए’
100 फीसदी वैक्सीनेशन का लक्ष्य
बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच मध्यप्रदेश में प्रशासन जल्द से जल्द 100 फीसदी वैक्सीनेशन का लक्ष्य जल्द से जल्द पूरा करने में जुटा हुआ है। लगातार मेगा शिविर लगाकर लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है साथ ही अलग अलग तरीकों से लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। लेकिन ग्वालियर के आसपास के इलाकों में अभी भी वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में उत्साह नजर नहीं आ रहा है।
देखें वीडियो-