ग्वालियर

ये क्या कह गए कलेक्टर..’अगर कोई छूटा तो फांसी पर लटका दूंगा’

कलेक्टर कौशलेन्द्र सिंह ने कहा- अगर एक भी टीका छूटा तो फांसी पर लटका दूंगा..

ग्वालियरDec 14, 2021 / 09:18 pm

Shailendra Sharma

ग्वालियर. ग्वालियर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह मंगलवार को भितरवार में वैक्सीनेशन की बैठक लेने पहुंचे लेकिन इस दौरान उनका जो अंदाज देखने को मिला उसकी कल्पना बैठक में मौजूद किसी भी अधिकारी-कर्मचारी ने नहीं की होगी। बैठक के दौरान कलेक्टर कौशलेन्द्र सिंह ने वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा न होने पर अधिकारी कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई और ये तक कह दिया कि अगर एक भी टीका छूटा तो फांसी पर लटका दूंगा। कलेक्टर के इतना कहते ही बैठक में मौजूद अधिकारी-कर्मचारियों में सन्नाटा छा गया।

 

ये क्या कह गए कलेक्टर…
भितरवार में वैक्सीनेशन की बैठक लेने के दौरान कलेक्टर कौशलेन्द्र सिंह कम वैक्सीनेशन होने को लेकर इस कदर नाराज हुए कि कर्मचारी-अधिकारियों को फांसी पर लटकाने की तक बात कह डाली। वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा न होने पर कलेक्टर कौशलेन्द्र सिंह ने बैठक में मौजूद कर्मचारी-अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए घर में जाओ, खेतों में जाओ, पैरों पर गिरो, 24 घंटे तक घर के बाहर खड़े होकर प्रार्थना करो लेकिन किसी भी हालत में 100 फीसदी वैक्सीनेशन होना चाहिए और अगर ऐसा नहीं हुआ तो दो दिन के अंदर टर्मिनेट और निलंबित कर दूंगा।

 

ये भी पढ़ें- फांसी लगाने से पहले वीडियो में बोला- ‘मेरी अर्थी तभी उठाना जब वो जेल चली जाए’

 

100 फीसदी वैक्सीनेशन का लक्ष्य
बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच मध्यप्रदेश में प्रशासन जल्द से जल्द 100 फीसदी वैक्सीनेशन का लक्ष्य जल्द से जल्द पूरा करने में जुटा हुआ है। लगातार मेगा शिविर लगाकर लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है साथ ही अलग अलग तरीकों से लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। लेकिन ग्वालियर के आसपास के इलाकों में अभी भी वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में उत्साह नजर नहीं आ रहा है।

देखें वीडियो-

Hindi News / Gwalior / ये क्या कह गए कलेक्टर..’अगर कोई छूटा तो फांसी पर लटका दूंगा’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.