ग्वालियर। घर में आए दिन के झगडे़ से तंग आकर पति ने पत्नी का गला घोंट दिया, फिर थाने पहुचकर पुलिस से बोला- पत्नी की हत्या कर दी है, उसका शव पलंग पर पड़ा है उठा लाओ। हत्यारे की बात सुनकर पुलिस सकते में आ गई। एक बार तो उसकी बातों पर भरोसा नहीं हुआ, लेकिन जब हत्यारे के घर जाकर देखा तो पत्नी का शव पड़ा था। मृतका के भाई ने पुलिस को देर रात तक शव कब्जे में नहीं लेने दिया। मोहन सिंह जाटव निवासी सिंधिया नगर (विश्वविद्यालय) ने बताया कि भतीजे मदन जाटव का पत्नी दुर्गेश से आए दिन झगड़ा होता था। सोमवार को लक्ष्मणपुरा में मदन के मामा की शादी थी, इसलिए मां शांति नातिन गुनगुन (3) को साथ लेकर शादी में गई थीं। घर में दुर्गेश अकेली थी। शाम करीब 7 बजे मदन मजदूरी से लौटा तो पति-पत्नी में विवाद के बाद मारपीट हुई। गुस्से में मदन ने पत्नी का गला दबा दिया। उसे तब छोड़ा, जब उसकी सांसें बंद हो गईं। हत्या करने के बाद करीब 3 घंटे मदन पत्नी के शव के पास बैठा रहा, फिर पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदारों से कहा, दुर्गेश को मार दिया है। पुलिस को बता दो। उसकी बात सुनकर सब चुप्पी साधे रहे तो खुद थाने जाकर पत्नी की हत्या करना बताया। मासूम को नहीं पता मां की हो चुकी है मौत शांति ने बताया, बेटे मदन की पहली पत्नी 3 साल पहले कुएं में गिर कर मर चुकी है। इसलिए विधवा दुर्गेश से विवाह किया था। दुर्गेश बेटी गुनगुन के साथ ससुराल आई थी, फिर बेटे समर (2) को जन्म दिया। सोमवार को गुनगुन सजधज कर शादी में गई थी। समर घर में सो रहा था। दोनों को नहीं पता कि पिता ने उनकी मां की हत्या कर दी। … तो वह मुझे मार देती पुलिस के मुताबिक हत्यारा मदन कह रहा है कि दुर्गेश उसको मारती थी, हत्या से पहले दोनों के बीच विवाद में दुर्गेश ने उसका गला दबाया था। अगर वह उसे नहीं मारता तो वह उसकी जान ले लेती। विवाद में मार डाला “मदन का पत्नी से आए दिन विवाद होता था, दोनों के बीच किसी बात पर झगड़ा हुआ, तैश में आकर उसने पत्नी की हत्या कर दी।” एमएम मालवीय, टीआई विश्वविद्यालय