बुधवार दोपहर भाण्डेर थाने के टीआई अजय चानना पुलिस बल के साथ टंकी के पास पहुंचे । टीआई ने आनंद को काफी देर तक समझाते हुए आश्वासन दिया कि नीचेे उतरो ,तुम्हारी पत्नी से अभी मिलवाया जाएगा। आश्वासन पर वह उतर आया। नीचे आते ही थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ युवक को लेकर थाने पहुंचे। कुछ ही देर में पुलिस उसकी पत्नी सोनम को लेकर आ गई। जिसे पति से मिला दिया गया है।
पहले मुझे मिलवाओ
युवक की कुछ दिनों पहले ही महिला से शादी हुई थी। इसके बाद महिला के परिजन उसे अपने घर ले गए। जिसके बाद युवक बार-बार उससे मिलने की कोशिश कर रहा था, लेकिन जब वह सफल नहीं हुआ तो वह कस्बे में बनी पानी की टंकी पर चढ़ और पत्नी से मिलने की जिद करने लगा। युवक हर बार कहता पहले मुझे उससे मिलवाओ। बाद में काफी समझाइश के बाद वह पानी की टंकी से नीचे उतरा।