धरने पर बैठा बसपा विधायक, सरकार से की मांग, बोले मांग पूरी नहीं तब तक जारी रहेगा धरना बताते हैं कि गब्बर सिंह (26) पुत्र जगतसिंह जाटव निवासी धई पत्नी संगीता (24) के साथ बाइक से नरवर के पास स्थित ठाटी गांव साढू के यहां एक आयोजित हो रहे कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। अभी यह लोग हरसी भितरवार रोड के पास देवरी मुसाहरी मोड़ पर पहुंचे ही थे कि अचानक बिजली का पोल आने से बाइक अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई
मेरे पास जीने का कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है बच्चों, मुझे माफ करना
जिसमें पति गब्बर की मौत हो गई और पत्नी संगीता घायल है। घटना की सूचना मिलने ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों को भितरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंची। लेकिन रास्ते में पति ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जिसमें पति गब्बर की मौत हो गई और पत्नी संगीता घायल है। घटना की सूचना मिलने ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों को भितरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंची। लेकिन रास्ते में पति ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अरब सागर में बने महा तूफान का ग्वालियर चंबल में भी असर, इन जिलों में बढ़ेगी सर्दी पहली बार जा रहा था ससुराल
गब्बर सिंह का विवाह छह माह पहले संगीता से हुआ था। रविवार को शादी के बाद पहली बार गब्बर अपने साढू के यहां बाइक से जा रहा था। दुर्घटना में उसकी मौत हो गई और पत्नी से उसका सुहाग छिन गया है।
गब्बर सिंह का विवाह छह माह पहले संगीता से हुआ था। रविवार को शादी के बाद पहली बार गब्बर अपने साढू के यहां बाइक से जा रहा था। दुर्घटना में उसकी मौत हो गई और पत्नी से उसका सुहाग छिन गया है।