17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो माह तक चलनेवाले सबसे बड़े मेले में कसाने लगे झूले

ग्वालियर व्यापार मेला पूरे इलाके का सबसे बड़ा मेला है। इस बार यह मेला पूरे दो माह तक चलेगा। ग्वालियर का व्यापार मेला वाहनों की खरीदी में भारी छूट के लिए जाना जाता है। मेले की तैयारियां शुरु हो गई हैं। मेले में दुकानें सजाने के साथ ही झूला सेक्टर में झूले भी कसे जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification
gwalior_mela.png

ग्वालियर व्यापार मेला पूरे इलाके का सबसे बड़ा मेला

ग्वालियर व्यापार मेला पूरे इलाके का सबसे बड़ा मेला है। इस बार यह मेला पूरे दो माह तक चलेगा। ग्वालियर का व्यापार मेला वाहनों की खरीदी में भारी छूट के लिए जाना जाता है। मेले की तैयारियां शुरु हो गई हैं। मेले में दुकानें सजाने के साथ ही झूला सेक्टर में झूले भी कसे जा रहे हैं।

इधर एक दिक्कत भी सामने आई है। मेले के लिए इस साल भी प्राधिकरण के पदाधिकारियों की नियुक्ति नहीं हो सकेगी। तीन साल से इतना बड़ा मेला बिना अध्यक्ष के ही चल रहा है।

2023-24 के लिए ग्वालियर व्यापार मेला का आयोजन 25 दिसंबर से 25 फरवरी तक होना है। इस प्रकार 15 दिन ही मेला लगने में शेष रह गए हैं। सोमवार को भले ही नई सरकार मिलने वाली है, लेकिन माना जा रहा है कि इस बार भी ग्वालियर व्यापार मेला में पदाधिकारियों के रूप में राजनैतिक नियुक्तियां नहीं हो पाएंगी। पिछले साढ़े तीन साल से व्यापार मेला बिना अध्यक्ष के ही चल रहा है।

ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और संचालक मंडल का गठन होने से व्यापार मेले को रफ्तार मिल जाती है। मेले के कई कार्यों को पूरा करने के लिए अध्यक्ष की जरूरत होती है।

मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया का कहना है कि व्यापार मेले को प्रशासनिक अमले को ही चलाना चाहिए। जहां तक अध्यक्ष पद की बात है तो संभागीय आयुक्त को अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए।

हालांकि मेला कारोबारियों का मानना है कि व्यापार मेला को प्रशासनिक मशीनरी ही चलाए। इधर व्यापार मेला की तैयारियां तेजी से जारी हैं। मेला स्थल पर दुकानें सजने लगी हैं। इसके साथ-साथ झूला सेक्टर में झूले लगाने का काम भी चल रहा है।

यह भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक और झटका, कोर्ट ने नोटिस देकर मांगा जवाब

15 दिसंबर से होगा नई दुकानों का आवंटन
मेला प्राधिकरण में इस समय दुकानों के आवंटन के लिए आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। दुकानों का आवंटन 15 दिसंबर से प्रारंभ होगा। वहीं मेला सचिव की ओर से पांच नई दुकानों का हाल ही में निर्माण कराया गया है।

ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के सचिव निरंजनलाल श्रीवास्तव ने बताया कि व्यापार मेले की तैयारियां जारी हैं। चार कार्यों ठेका फ्लेक्स प्रिंटिंग कार्य, मोटर साइकिल-स्कूटर साइकिल पार्किंग, कार पार्किंग (चार पहिया वाहन) और मेला परिसर में विज्ञापन के अधिकार के री-टेंडर किए गए हैं। इन्हें 13 दिसंबर को खोला जाएगा।

यह भी पढ़ें: सिंधिया ने बिना अधिकार बिल्डर को बेच दी जमीन, कोर्ट ने लगाई रोक