ग्वालियर। जीवन में खुशहाली रहे और सुख-शांति बनी रहे यह सभी चाहते हैं, पर हर व्यक्ति के साथ ऐसा नहीं होता। जीवन में सुख और शांति का बना रहना काफी मुश्किल होता है। ऐसे समय जीवन काफी मुश्किलों भरा लगने लगता है। यदि आपके साथ भी यही समस्या है तो आप इन साधारण उपायों को अपनाकर अपने जीवन को खुशहाल बना सकते हैं। यह भी पढ़ें- ऐसे करें शनिदेव को प्रसन्न और कष्टों से पाएं मुक्ति यह हैं उपाय- 1. रविवार को सुबह घर से किसी काम के लिए निकलने से पहले गाय को रोटी दें। संभव हो तो रविवार के दिन गाय की पूजा करें। 2. रविवार के दिन एक पात्र में जल लेकर उसमें कुमकुम डालकर बरगद के वृक्ष पर चढ़ाएं। रविवार के दिन सुबह घर से निकलने से पहले घर के सभी सदस्य अपने माथे पर चन्दन तिलक लगाएं। 3. मछलियों को आटे की गोली बनाकर रविवार के दिन खिलाएं। 4. चींटियों को खोपरे व शक्कर का बूरा मिलाकर खिलाएं। 5. शुद्ध कस्तूरी को चमकीले पीले कपड़े में लपेटकर रविवार के दिन अपनी तिजोरी में रखें। इन उपायों को पूर्ण श्रद्धा के साथ करने से जीवन में समृद्धि व खुशहाली आती है। 7. व्रत कर एक समय का भोजन बिना नमक का करें। यह भी पढ़ें- एक्सपीरियंस के साथ ही बढ़ाएं अतिरिक्त आय घर से कलह-धन हानि दूर करने के उपाय घर में धन की हानि हो रही है या घर में कलह का वातावरण है? ये सब आग्नेय कोण के की वजह से हो सकता है। बिना तोड़ फोड़ के आग्नेय कोण के उपाय के संबंध में यह कहते हैं पंडित… 1. यदि आपकी रसोई या बिजली का मीटर आग्नेय में न हो और यहां कोई अन्य गंभीर दोष हो तो इस दिशा में लाल रंग का बल्ब या सरसों के तेल एक दीपक अग्नि देवता के सम्मान में चालीस दिन कम से कम एक प्रहर (तीन घंटे) तक अवश्य जलाए। 2. यदि आग्नेय दूषित है तो मंगल देवता व शुक्र देव के निमित्त दान, जाप तथा मंगल यन्त्र, शुक्र यंत्र की आराधना, हनुमद आराधना से शांति व लाभ मिलता है। 3. विघ्नहर्ता विनायक की तस्वीर या मूर्ति रखने से भी उक्त दोष दूर होता है। 4. प्रत्येक शुक्रवार को ब्राह्मण को दही, चीनी, चावल व श्वेत वस्त्र का दान करें। 5. गाय को रोटी पर देसी घी लगाकर गुड़ के साथ अवश्य दें। यह उपाय भी हैं सूर्य देव को खुश करने के 1. रविवार के दिन बरगद(बड़) के पत्ते पर हल्दी से स्वस्तिक बनाकर घर में रखें। 2. रविवार के दिन धन संबंधी कार्य न करें, इससे घर में दरिद्रता आती है। 3. रविवार के दिन सुर्यदेव को जल अवश्य चढ़ाऐं तथा सुर्य उपासना करें। 4. रविवार के दिन गरीब, असहाय, रोगी व किन्नरों की सहायता अवश्य करें। 5. रविवार के दिन काली हल्दी की एक गांठ शुभ मुहूर्त में प्राप्त कर अपने घर में, व्यवसायी अपने कैश बॉक्स में तथा व्यापारी अपने गल्ले में रखें, कार्य में सफलता मिलेगी। 6. आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें। यह भी पढ़ें- बर्बादी को रोकेंगे तो ही मिटेगा शहर में जल संकट कुंडली में सूर्य ज्योतिषचार्यों के अनुसार यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य अशुभ स्थिति में हो तो रविवार को सूर्य के लिए विशेष उपाय करना चाहिए। रविवार को की गई सूर्य पूजा से व्यक्ति को घर-परिवार और समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होती है। इसके बाद धूप, दीप से पूजन करें। रविवार के दिन फलाहार व्रत रहें। सिर्फ एक ही समय फलाहार खाएं। रविवार के दिन सूर्योदय के समय जगें और अपने नित्य कामों को करके भगवान सूर्य भगवान को एक ताबें के लोटे में जल, चावल, फूल डालकर अर्ध्य करें। रविवार के दिन सूर्य से संबंधित चीजें जैसे कि लाल या पीले रंग के कपड़े, अन्न, गुड, माणिक्य, लाल चंदन आदि दें।