ग्वालियर

HMPV VIRUS को लेकर अलर्ट, शुरू हो रहा आइसोलेशन वार्ड

HMPV VIRUS ALERT: चीनी वायरस के मरीजों के लिए मेडिसिन विभाग में बनेगा आइसोलेशन कक्ष, पीडियाट्रिक में आठ पलंग होंगे आरक्षित, एचएमपीवी पर आपातकालीन बैठक में निर्देश, क्षय व छाती रोग विभाग और मेडिसिन विभाग के चिकित्सक करेंगे उपचार

ग्वालियरJan 09, 2025 / 09:31 am

Sanjana Kumar

HMPV VIRUS ALERT: चीन के बाद भारत में ह्यूमन मेटा न्यूमो वायरस (एचएमपीवी) के संक्रमित मिलते ही बुधवार को जीआरएमसी में आपात बैठक बुलाई गई। इसमें संक्रमण से निबटने के लिए टीबी. चेस्ट रोग, ईएनटी, मेडिसिन विभाग को संयुक्त रूप से तैयारी के निर्देश दिए गए हैं।
इसमें तय किया गया कि संदिग्ध मरीजों को भर्ती करने के लिए मेडिसिन विभाग में आइसोलेशन रूम बनाया जाएगा। इसमें संबंधित विभागों के डॉक्टर संयुक्त रूप से मरीजों का उपचार करेंगे। टीबी एंड चेस्ट रोग विभाग की तरफ से नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। इसके साथ ही बच्चों के लिए खतरनाक माने जा रहे इस वायरस को लेकर पीडियाट्रिक विभाग में छह से आठ पलंग का वार्ड आरक्षित किया जाएगा।

इस बैठक में जेएएच के डीन सहित अधीक्षक डॉ सुधीर सक्सेना, माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. नीलिमा रंजन, बाल एवं शिशु रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अजय गौड़, पीएसएम के विभागाध्यक्ष डॉ. रंजना तिवारी, मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डॉ. संजय धवले, ईएनटी के विभागाध्यक्ष डॉ वीपी नार्वे, पैथोलॉजी प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ ज्योति प्रियदर्शिनी, टीबी एंड चेस्ट रोग विभागाध्यक्ष डॉ. सौरभ कुमार सिंह और वीआरडीएल लैब के नोडल अधिकारी डॉ. वैभव मिश्रा मौजूद रहे।


किट और दवाओं की डिमांड शासन को भेजें


वायरस को देखते हुए संबंधित आवश्यक टेस्टों के लिए किट की डिमांड और संबंधित विभागों के विभागाध्यक्षों द्वारा उपचार के लिए आवश्यक दवाओं की डिमांड डीन कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए गए है। अभी दो कि ट की डिमांड भेजी गई है। जिसमें 200 टेस्ट लग सकते हैं।

चौबीस घंटे होगी जांच जरूरत पर करेंगे भर्ती


वायरस के संक्रमण संबंधी संदिग्ध मरीज की गाइड लाइन के आधार पर पहचान कर, उसे तत्काल भर्ती किया जाए। इसके साथ ही उसका सैम्पल जांच के लिए भेजा जाए। मरीजों के सैम्पल सुबह 9 बजे से रात्रि 8 बजे तक वीआरडीएल लैब भेजे जाए एवं रात 8 बजे के बाद सैम्पल 1000 बिस्तर अस्पताल के प्रथम तल पर स्थित सीपीएल में भेजे जाए।

सीपीएल कलेक्शन सेंटर बनाया जाए

पैथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी विभाग संयुक्त रूप से हजार बिस्तर के प्रथम तल पर स्थित सीपीएल में कलेक्शन सेंटर बनाएंगे, जिसमें टेक्नीशियन दोनों विभागों के द्वारा आपसी समन्वय स्थापित कर पदस्थ किए जाएगेे। संदिग्ध मरीजों को भर्ती किए जाने के लिए विभाग में अलग से आइसोलेशन कक्ष चिन्हित कर, मरीजों को भर्ती किया जाए।

बीमारी से बचाव का किया जाए प्रचार


पीएसएम विभाग द्वारा जेएएच के दोनों परिसरों में जगह-जगह पर बीमारी से बचाव, उपचार, रोकथाम एवं बीमारी के लक्षणों की जानकारी का व्यापक प्रचार एवं प्रसार किया जाए। इसके साथ ही जन सामान्य की सूचना के लिए बैनर इत्यादि लगाए जाए, जिससे आम जन को विस्तृत जानकारी प्राप्त हो सके।
ये भी पढ़ें: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी के लिए इस बार दिलचस्प रेस, दिल्ली तक संपर्क की जुगाड़

ये भी पढ़ें: MP Weather Update: 48 घंटे में नया वेदर सिस्टम होगा एक्टिव, बारिश के भी आसार

संबंधित विषय:

Hindi News / Gwalior / HMPV VIRUS को लेकर अलर्ट, शुरू हो रहा आइसोलेशन वार्ड

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.