वकीलों ने पूछा तो बोले….70 साल से थी गांधीवादी सरकार इसलिए नहीं बन गोडसे की मूर्ति
वकीलों के एक ग्रुप ने हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व अन्य कार्यकर्ताओं से जब गोडसे(हत्यारा) की मूर्ति को अभी तक न लगाऐ जाने पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि अभी तक केंद्र में गांधीवादी सरकार थी जिसकी वजह से हम मूर्ति की स्थापना नहीं कर पाए थे। जब वकीलों ने कहा कि अब गांधीवादी सरकार नहीं है तो कार्यकर्ताओं ने बात बदल ली….
भारी पुलिस तैनात, हरी झण्डी का इंतजार
दौलतगंज क्षेत्र में हिंदू महासभा के कार्यालय पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। बिना इजाजत के प्रतिमा का लोकापर्ण करना मप्र सार्वजनिक स्थान (धार्मिक भवन और गतिविधियों का विनियमन) अधिनियम २००१ की धारा ११ के तहत दंडनीय है। धारा ६ के तहत प्रशासन प्रतिमा हटा सकता है। जिसके लिए कार्यवाही की जा रही है। शासन के आदेश मिलते ही मूर्ति हटाने की कवायद हो सकती है। मौके पर तहसीलदार सहित कई अधिकारी मौजूद हैं।
कार्यकर्ताओं का लगा जमावड़ा
हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं का कार्यालय के बाहर जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। साथ ही मूर्ति स्थापना के बाद से ही कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है। यहां बीजेपी नेताओं के गोडसे विवाद पर चुप्पी साध जाने के कारण राजनैतिक गलियारे में हलचल बढ़ गई है। आप पार्टी के लोगों ने भी सोमवार को रैली निकाल कर महात्मा गांधी का अपना बताते हुए गोडसे की मूर्ति को हटाने की मांग की है।


