प्राप्त जानकारी के अनुसार, यात्री बस दतिया से ग्वालियर की ओर आ रही थी, तभी डबरा मंगरोरा तिराहे के पास खड़े डंपर से जा टकराई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि, काफी दूर तक लोगों को इसकी आवाज सुनाई दी थी। वहीं, घटना के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बस में सवार करीब 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए डबरा के सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें- Weather Alert in MP : 11 जिलों में बारिश के साथ गिरेगी बिजली, तापमान गिरने के भी आसार
दो यात्रियों की हालत नाजुक, जिला अस्पताल रेफर
वहीं, हादसे का शिकार दो बस यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। हादसे की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची डबरा सिटी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।