ग्वालियर

High Court : जज के सामने सरकारी वकील नहीं पढ़ पा रहे थे अंग्रेजी, काेर्ट दिए तुरंत हटाने के आदेश

High Court Chief Justice Angry With Lawyer: गुस्साए मुख्य न्यायाधीश ने अतिरिक्त महाधिवक्ता को बताई पूरी हकीकत, इनकी योग्यता नहीं, कैसे बनाया सरकारी वकील…

ग्वालियरMar 14, 2024 / 11:36 am

Sanjana Kumar

High Court Chief Justice Angry With Lawyer: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (high court) के चीफ जस्टिस (chief justice) रवि मलिमथ की बैंच में एक शासकीय अधिवक्ता (government lawyer) अंग्रेजी नहीं पढ़ पा रहे थे और कोर्ट के सवाल का जवाब भी नहीं दे पा रहे थे। इस पर कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए कहा कि कैसे अधिवक्ता नियुक्त किए हैं, ये शासकीय अधिवक्ता बनने की योग्यता नहीं रखते हैं। सिर्फ कोर्ट का कीमती समय बर्बाद कर रहे हैं। कोर्ट ने अतिरिक्त महाधिवक्ता से कहा कि इन्हें तुरंत हटाइए।

ब्रज किशोर शर्मा ने दतिया के कलेक्टर संदीप माकिन के खिलाफ अवमानना याचिका (high court case status) दायर की। उनकी ओर से तर्क दिया गया कि दतिया जिले के सेंवढ़ा के देवई गांव के मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण हो गया है और मंदिर में अव्यवस्थाएं फैली हैं। हाईकोर्ट (ग्वालियर बेंच) जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए मंदिर की व्यवस्थाएं सुधारने का आदेश दिया था, लेकिन उस आदेश का अभी तक पालन नहीं किया गया।

कलेक्टर की ओर से जवाब दिया गया कि पुजारी व प्रबंधन का विवाद है। इसमें सिविल सूट दायर किया जा रहा है। कोर्ट ने यह तर्क लिखित में मांगा तो 13 मार्च का समय लिया। बुधवार को शासकीय अधिवक्ता आरके अवस्थी कोर्ट के समक्ष उपस्थित हुए।

कलेक्टर की ओर से जो पालन प्रतिवेदन लेकर आए, उसकी जानकारी से कोर्ट को अवगत नहीं करा पाए। दस्तावेज भी नहीं पढ़ पा रहे थे। कोर्ट ने पूछा, मंदिर की अव्यवस्थाओं को दूर करने के लिए क्या किया, लेकिन शासकीय अधिवक्ता नहीं बता पा रहे थे। दूसरे अधिवक्ता मदद के लिए खड़े हुए तो कोर्ट ने मना कर दिया। क्योंकि शासकीय अधिवक्ता की यह जिम्मेदारी थी। इस अवमानना याचिका की सुनवाई 20 मार्च को फिर से होगी।

 

– मध्य प्रदेश शासन के अधिकारियों के खिलाफ बड़ी संख्या में अवमानना याचिका दायर हो रही हैं। अवमानना याचिका में नोटिस के बाद अधिकारी को अधिवक्ता की फीस का भुगतान करना पड़ता है। यदि अधिकारी बाहरी अधिवक्ता को नियुक्त नहीं करता है तो महाधिवक्ता कार्यालय से शासकीय अधिवक्ता को फाइल आवंटित होती है। शासकीय अधिवक्ता को 5 हजार 500 रुपए फीस अधिकारी से मिलती है।

 

– 5 हजार 500 रुपए की अतिरिक्त फीस के लिए शासकीय अधिवक्ता फाइल अपने नाम करा रहे थे। उसके बाद पैरवी के लिए अपने जूनियर या दूसरे वकीलों को भेजते थे। सोमवार को चीफ जस्टिस इस व्यवस्था पर आपत्ति कर रहे थे। शासकीय दस्तावेज एक बाहरी अधिवक्ता को कैसे दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Sainik Schools : सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए कब निकलेगा फॉर्म, जानें कैसे मिलता है दाखिला
ये भी पढ़ें : Admission in CM Rising School: सीएमराइज स्कूलों में 23 मार्च तक होंगे प्रवेश, लॉटरी सिस्टम से मिलेगा एडमिशन

Hindi News / Gwalior / High Court : जज के सामने सरकारी वकील नहीं पढ़ पा रहे थे अंग्रेजी, काेर्ट दिए तुरंत हटाने के आदेश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.