ग्वालियर

बड़ी खबर : राम मंदिर फैसले को लेकर ग्वालियर चंबल में हाई अलर्ट, छुट्टियों पर रोक

high alert in gwalior Chambal due to supreme court verdict ram madir : पुलिस मुख्यालय से आदेश में सभी जिलों के आईजी और एसपी से कहा है कि फोर्स को अलर्ट रखा जाए

ग्वालियरNov 05, 2019 / 03:37 pm

monu sahu

राम मंदिर फैसले को लेकर ग्वालियर चंबल में हाई अलर्ट, संवेदनशील स्थान किए चिह्नित

ग्वालियर। राम मंदिर प्रकरण पर सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले को लेकर ग्वालियर चंबल संभाग में हाई अलर्ट है। पुलिस प्रशासन ने रणनीति तैयार करते हुए संवेदनशील स्थलों को चिह्नित कर लिया है। संवेदनशीलता के हिसाब से ही सुरक्षा खाका तैयार कर पुलिस और खुफिया तंत्र अलर्ट कर दिया गया है। साथ ही सोशल साइट्स पर भी किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर निगरानी को लेकर आईटी सेल को सतर्क रहने को कहा गया है। पुलिस मुख्यालय से आदेश में सभी जिलों के आईजी और एसपी से कहा है कि फोर्स को अलर्ट रखा जाए और बिना वजह छुट्टियों पर रोक लगाई जाए।
सास की तेरहवीं के एक दिन पहले बहू ने तोड़ा दम, लोगों में दहशत

साथ ही अधीनस्थों के साथ बैठक करते हुए पुलिस को हर स्थिति से निपटने को तैयार रहने के निर्देश दिये हैं। इसको लेकर संवेदनशील कालोनी, मोहल्ले, कस्बों को चिह्नित करते हुए वहां की पूर्व की साम्प्रदायिक स्थिति के दृष्टिगत पुलिस बल लगाए जाने की व्यवस्था की जा रही है। शहर के अति संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले इलाकों पर विशेष सतर्कता बरतने के भी निदेर्श दिए गए है। साथ ही पुलिस की सभी छुट्टियां निरस्त कर दी गई है और विशेष परिस्थिति में पुलिसकर्मियों को अवकाश दिए जाने की बात कही गई है।
अब उपभोक्ताओं को ऐसे मिलेगा राशन, सत्यापन भी होगा, जानिए

मिश्रित क्षेत्र में सुरक्षा प्लान
एसएसपी ने बताया कि धार्मिक स्थलों को लेकर सुरक्षा प्लान तैयार किया है। जैसे हिंदू मंदिर है और वह मुस्लिम बहुल आबादी में स्थित है। वहीं मस्जिद है और वह हिंदू बहुल आबादी में स्थित है। इनकी संवेदनशीलता व उनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्लान बनाया गया है।
अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
सोशल साइट्स फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप आदि पर धार्मिक, राजनीतिक और मंदिर प्रकरण संबंधित अफवाह न फैलाये जाने की अपील पुलिस द्वारा की जा रही है। इसको लेकर पुलिस ने आईटी-साइबर सेल को एक्टिव कर दिया है।
सभी गाडिय़ों में सुरक्षा-बचाव उपकरण कराए चेक
सुरक्षा व्यवस्था के मददेनजर किसी भी परिस्थति से निपटने को लेकर पुलिस कर्मियों को अभ्यास कराया जा रहा है। चेतक, दंगा नियंत्रक दस्ता, पीआरवी, थाना पुलिस की सभी गाडिय़ों को चेक कराया जा रहा है। जरूरी असलाह आदि को भी चेक कराया गया है। इसमें गाडी के अंदर बाडी प्रोटैक्टर, डंडा, टार्च, हेलमेट, रबर बुलेट गन, असलाह, फस्र्टएड बॉक्स आदि चेक कराये गए हैं।
सीटी बजते ही समझें
अगर उपद्रव या भीड़ के बीच में पुलिस टीम है और किसी प्रकार का उच्चाधिकारियों का आदेश मिलता है, उसके हिसाब से निपटने के लिये भीड़ में सुरक्षा घेरा बनाने, उपद्रवियों को खदेडऩे,रबर बुलेट,आंसू गोले चलाने,डंडा चलाने के लिये सीटी बजा कर संकेत जाएगा।
संदिग्धों पर पैनी नजर
मंदिर प्रकरण पर निर्णय आने को लेकर ग्वालियर चंबल संभाग में खुफियातंत्र सक्रिय हो गया है। मिश्रित आबादी वाले इलाकों पर विशेष नजर रखे हुए हैं। आईबी, इंटेलीजेंस आदि एजेसियां अपने स्तर से संदिग्धों पर निगरानी रखे हुए हैं।

Hindi News / Gwalior / बड़ी खबर : राम मंदिर फैसले को लेकर ग्वालियर चंबल में हाई अलर्ट, छुट्टियों पर रोक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.