ग्वालियर

कोरोना का कहर : चंबल संभाग में लॉकडाउन में कर्फ्यू जैसे हालात, मुरैना में लोगों में दहशत

मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के केस

ग्वालियरApr 03, 2020 / 03:35 pm

monu sahu

कोरोना का कहर : चंबल संभाग में लॉकडाउन में कर्फ्यू जैसे हालात, मुरैना में लोगों में दहशत

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस अब और अधिक तेजी के साथ फैल रहा हैं। जिसके चलते प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण की संख्या 119 हो गई है। वहीं चंबल में इसकी संख्या छह हो गई है। चंबल संभाग के तीन जिले ग्वालियर,भिण्ड और मुरैना में कफ्र्यू के साथ तीनों ही जगह टोटल लॉकडाउन लगाया गया है। ग्वालियर में दो दिन का लगाया गया लॉकडाऊन अब दो दिन और बढ़ाया गया है। जबकि मुरैना में गुरुवार को दो पॉजिटिव केस मिलने के बाद ही कफ्र्यू लगा दिया गया है। इसके साथ ही दतिया,शिवपुरी व श्योपुर में लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जा रहा है।
सुबह से ही सड़क पर दिखी पुलिस
ग्वालियर में दो दिन से जारी लॉकडाउन को प्रशासन ने गुरुवार देर रात से दो दिन और बढ़ा दिया। जिससे शुक्रवार की सुबह दुकानें बंद रही और पुलिस सुबह से ही सड़क पर घूमती और लोगों को जागरूक करती नजर आई। वहीं दोपहर में शहर व गली मोहल्ले में एकदम से सुनसान हो लॉकडाऊन के चलते सुबह लोग दूध व सब्जी को लेकर खासे परेशान होते नजर आए। हालांकि प्रशासन ने लोगों से कहा कि दूध व सब्जी के कोई दिक्कत नहीं आएगी।
भिण्ड में सड़कों पर दिखा सन्नाटा
भिण्ड में दो दिन से जारी टोटल लॉकडाउन के चलते शुक्रवार की सुबह बाजरों में लोगों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ी। सुबह दूध और सब्जी व किराना की दुकान पर लोगों को अच्छी खासी संख्या में देखा गया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश देकर अलग अलग किया। वहीं सुबह 10 बजते ही शहर व आसपास के गांव की सड़कें एकदम से सूनी हो गई और सभी जगहों पर सन्नाटा पसरा।
High alert corona virus in morena-gwalior and bhind today
मुरैना में कफ्र्यू घोषित
मुरैना में कोरोना वायरस के गुरुवार की शाम को दो पॉजिटिव केस मिलने से जिले में दहशत मच गई। इसके बाद जिला दंडाधिकारी व मुरैना कलेक्टर प्रियंका दास ने मुरैना नगर निगम सीमा क्षेत्र में कफ्र्यू लागू कर दिया है। अत्यावश्यक सेवाएं छोड़कर सभी के बाहर निकलने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने से यह कदम उठाया गया है। देर रात आदेश जारी किया गया। शुक्रवार की सुबह कफ्र्यू लगा होने के चलते कोई भी लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकले और जिले की सड़के पर सन्नाटा देखा गया।
High alert corona virus in morena-gwalior and bhind today
इंदौर में सबसे अधिक मरीज
यहां बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते देश भर में 21 दिन (14 अप्रैल तक) का लॉकडाऊन किया गया है। प्रदेश के इंदौर,जबलपुर,भोपाल और ग्वालियर में मरीजों की संख्या तेजी के साथ बढ़ रही है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश में 119 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए है। जिसमें इंदौर में 89, जबलपुर के आठ, उज्जैन के छह, भोपाल के चार और शिवपुरी और ग्वालियर के 2-2 मरीज और खरगोन के एक मरीज में भी कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है ।राज्य में इस महामारी से संक्रमित होने के बाद इलाज के दौरान दम तोडऩे वाले आठ मरीजों में इंदौर के पांच, उज्जैन के दो और खरगोन का एक मरीज शामिल हैं।वहीं कोरोना को लेकर लोगों में दहशत देखी जा रही है।

Hindi News / Gwalior / कोरोना का कहर : चंबल संभाग में लॉकडाउन में कर्फ्यू जैसे हालात, मुरैना में लोगों में दहशत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.