ग्वालियर

Rain Alert: एक दो नहीं 3 खतरनाक सिस्टम एक्टिव..4 दिन भयंकर भारी बारिश

Rain Alert: मध्यप्रदेश के रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, श्योपुरकलां, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, पन्ना, सागर, पांढुर्णा में मौसम विभाग ने कुछ घंटों में भारी बारिश की आशंका जताई है।

ग्वालियरJul 27, 2024 / 03:43 pm

Shailendra Sharma

Rain Alert: मध्यप्रदेश पानी पानी हो गया है। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने कई जिलों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। नदी नाले उफान पर हैं और कई गांव टापू बन चुके हैं। मौसम विभाग ( IMD Alert) की मानें तो प्रदेश में अभी बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। शुक्रवार को भी मौसम विभाग ने रायसेन, सागर, छिंदवाड़ा सहित कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी (Rain Alert ) किया है। वहीं मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने भी भारी बारिश की चेतावनी के बाद लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

एक साथ तीन सिस्टम एक्टिव ALERT जारी

मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। साथ ही अलग-अलग स्थानों पर तीन अन्य मौसम प्रणालियां भी सक्रिय हैं। इस वजह से प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश का सिलसिला बना हुआ है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए निम्न जिलों में अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें

Rain Alert: चक्रवात ने बनाया लो प्रेशर, 21 जिलों में भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी


Orange Alert: रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, श्योपुरकलां, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, पन्ना, सागर, पांढुर्णा जिलों में गरज-चमक के साथ अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
Yellow Alert: भोपाल, विदिशा, राजगढ़, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, रतलाम, देवास, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, सीधी, सतना, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, दमोह, छतरपुर, मैहर जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

सीएम मोहन यादव ने की सतर्क रहने की अपील की

मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश की चेतावनी जारी करने के बाद सीएम मोहन यादव ने कहा, “वर्तमान में भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, कटनी, छतरपुर, सतना में आज भारी बारिश का पूर्वानुमान है, हम सब सावधानी रख रहे हैं। आगामी 4 दिन पूरे प्रदेश में हल्की वर्षा का अनुमान है। सागर और कटनी में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है, राहत कैंप भी चलाए जा रहे हैं।

Hindi News / Gwalior / Rain Alert: एक दो नहीं 3 खतरनाक सिस्टम एक्टिव..4 दिन भयंकर भारी बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.