ग्वालियर

बैल, भैंसे और घोड़े की ऐसी दौड़ अबतक नहीं देखी होगी, 25 हजार लोग देखने पहुंच गए, देखें वीडियो

भगवान जगन्नाथ की नगरी से मशहूर कुलैथ गांव में हर साल की तरह इस साल भी लगातार तीसरी बार इस विशेष प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

ग्वालियरMar 18, 2024 / 03:13 pm

Faiz

बैल, भैंसे और घोड़े की ऐसी दौड़ अबतक नहीं देखी होगी, 25 हजार लोग देखने पहुंच गए, देखें वीडियो

अबतक आपने ओलंपिक, पैरा-ओलंपिक, वर्ल्ड कप जैसी कई प्रतियोगिताओं को देखा या उनके बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आपने अबतक ‘एनिमल ओलंपिक’ के बारे में सुना है ? आप सोच रहे होंगे कि भला ये भी कोई ओलंपिक है ? आपको बता दें कि इन दिनों मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में तीसरे ‘ग्रामीण एनिमल ओलंपिक’ का आयोजन चल रहा है। जिले के अंतर्गत भगवान जगन्नाथ की नगरी से मशहूर कुलैथ गांव में हर साल की तरह इस साल भी लगातार तीसरी बार इस विशेष प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। कुल मिलाकर ‘एनिमल ओलंपिक’ का उद्देश्य देसी खेलों का प्रोत्साहन करना देश के साथ साथ विदेशों में पहचान दिलाना है।


कुथैल गांव द्वारा कराए जाने वाले ग्रामीण एनिमल ओलंपिक में बैल, घोड़ी, भैंस समेत अन्य पशुओं के बीच खेल स्पर्धाएं आयोजित की जाती हैं। इसमें बैलगाड़ी दौड़, घुड़दौड़, भैंसा दौड़ काफी चर्चा में रहते हैं। यही नहीं, इन प्रतियोगिताओं में जीतने वाले पशुओं को हज़ारों रुपए का इनाम दिया जाता है। खास बात ये है कि मात्र तीन साल में ही ये प्रतियोगिता और आयोजन इतना चर्चित हो चुका है कि इसमें भाग लेने सिर्फ मध्य प्रदेश ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब समेत हरियाणा आदि राज्यों तक से प्रतियोगी अपनी अपनी बैल गाड़ियां लेकर यहां आने लगे हैं।

 

यह भी पढ़ें- गर्मी शुरु हुई नहीं कि आसमान पर पहुंचे नींबू के दाम, बाजार में बिक रहा 400 रुपए किलो

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8us2ba

खास बात ये है कि इन देसी परंपरागत खेलों का लुत्फ उठाने हजारों की तादाद में लोग आयोजन स्थल पहुंचते हैं। इस बार चल रहे आयोजन के दौरान करीब 25 हज़ार से ज्यादा लोग परंपरागत खेल देखने जुटे हैं। यही नहीं मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी आयोजन में शामिल हुए। यहां उन्होंने पहले तो बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता का लुत्फ उठाया। इसके बाद विजय खिलाड़ी को पुरस्कार वितरित किया। इस दौरान मंच से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने कहा कि परंपरागत खेल भारतीय संस्कृति का हिस्सा हैं। इन खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य और केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है।

 

यह भी पढ़ें- अचानक बिगड़ा मौसम, कहीं बारिश तो कहीं गिरे ओले, आज इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

 

इस प्रतियोगिता को सबसे खास बनाने वाली जो चीज है, वो है यहां आने वाले दर्शकों का उत्साह। एनिमल ओलंपिक को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह देखने को मिलता है। ग्वालियर चंबल प्रदेश और देश के अलग अलग राज्यों से लोग अपने जानवर लेकर प्रतियोगिता में शामिल होते हैं। इसके लिए वो पशुओं की विशेष ट्रेनिंग तो करते ही हैं, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पशुओं को विशेष डाइट भी दी जाती है। इस ओलम्पिक में शामिल होन वाले घोड़े, भैंसे और बैलों की कीमत भी लाखों में होती है।

Hindi News / Gwalior / बैल, भैंसे और घोड़े की ऐसी दौड़ अबतक नहीं देखी होगी, 25 हजार लोग देखने पहुंच गए, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.